UP बोर्ड ने एक्जाम फीस 3 गुना तक बढ़ाई, 2020 की परीक्षा के लिए भरने होंगे इतने रुपए
यूपी बोर्ड (UP Board) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की स्कूल फीस में 3 गुना तक बढ़ोतरी कर दी है. शासन के निर्देश पर यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने संशोधित परीक्षा शुल्क का नोटिस जारी कर दी है.
यह फीस 2020 की परीक्षा से वसूली जाएगी. (Dna)
यह फीस 2020 की परीक्षा से वसूली जाएगी. (Dna)
यूपी बोर्ड (UP Board) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की स्कूल फीस में 3 गुना तक बढ़ोतरी कर दी है. शासन के निर्देश पर यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने संशोधित परीक्षा शुल्क का नोटिस जारी कर दी है. यह फीस 2020 की परीक्षा से वसूली जाएगी.
हाईस्कूल के लिए देने होंगे 500 रुपए
बोर्ड ने 2020 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए शुल्क में अलग-अलग बढ़ोतरी की है. अब हाईस्कूल रेगुलर का परीक्षा शुल्क बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है. जबकि हाईस्कूल प्राइवेट का शुल्क बढ़ाकर 700 रुपये किया गया है. इंटरमीडिएट रेगुलर का परीक्षा शुल्क बढ़ाकर 600 रुपये किया गया है.
इंटरमीडिएट प्राइवेट का शुल्क बढ़ा
वहीं इंटरमीडिएट प्राइवेट का शुल्क बढ़ाकर 800 रुपये किया गया है. यूपी बोर्ड सचिव की ओर से जारी संशोधित परीक्षा शुल्क लेटर में कहा गया है कि छात्र-छात्राए 5 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे.
TRENDING NOW
पहले ये थी फीस
हाईस्कूल और इंटर रेगुलर के छात्र पहले क्रमश: 200 व 220 रुपये फीस देते थे. वहीं हाईस्कूल और इंटर प्राइवेट के लिए एक्जाम फीस क्रमश: 300 व 400 रुपये थी. 10वीं-12वीं के अतिरिक्त विषय की परीक्षा फीस में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह 200 रुपये ही है. इससे पहले 2016 में परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी हुई थी.
12:08 PM IST