नागपुर में Explosive बनाने वाली कंपनी में बड़ा विस्फोट, हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत, मुआवजे का ऐलान
महाराष्ट्र के नागपुर में बाजारगांव एक बड़ा धमाका हुआ है. ये धमाका सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में हुआ है. इस हादसे में करीब 9 लोगों को दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है.
महाराष्ट्र के नागपुर में बाजारगांव एक बड़ा धमाका हुआ है. ये धमाका सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में हुआ है. इस हादसे में करीब 9 लोगों को दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव के काम में जुट गई है. बताया जा रहा है कि कंपनी के कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकेजिंग के समय ये ब्लास्ट हो गया.
पुसिल के मुताबिक, करीब 4 लोगों को जख्मी हालात में बचाया गया है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि अंदर कितने लोग फंसे हुए हैं. यह हादसा नागपुर ग्रामीण इलाके में हुई है. हादसा इतना तेज था कि कंपनी की इमारत का एक हिस्सा भी ध्वस्त हो गया है. इस धमाके की आवाज काफी दूर तक सूनी गई. इससे हड़कंप मच गया. इस इमारत के मलबे में भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. मौका स्थिति को देखते हुए अन्य रेस्क्यू टीमों को बुलाया गया है.
नागपुरातील सोलार इंडस्ट्रीजमध्ये झालेल्या स्फोटात 6 महिलांसह 9 लोकांचा मृत्यू झाल्याची घटना अतिशय दुर्दैवी आहे. मी मृतकांना भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करतो. या दुःखद प्रसंगी त्यांच्या कुटुंबियांच्या पाठीशी राज्य सरकार ठामपणे उभे आहे.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 17, 2023
संरक्षण दलासाठी ड्रोन आणि स्फोटके तयार करणारी…
मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज नागपुर में सौर कंपनी में हुए धमाके में 6 महिलाओं सहित 9 लोगों की मौत हो गई. यह एक कंपनी है, जो रक्षा बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है. नागपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक लगातार हम संपर्क में हैं. इसके अलावा IG, SP और कलेक्टर मौके पर हैं. राज्य सरकार इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता देगी.
सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी (Solar Explosive Company) खासतौर पर रक्षा विभाग के लिए एक्सप्लोसिव पदार्थ व अन्य रक्षा उपकरण तैयार करती है.
01:57 PM IST