Biparjoy Cyclone: खतरनाक हुआ चक्रवाती तूफान, 15 जून तक गुजरात पहुंचने का अनुमान
Biparjoy Cyclone: मौसम विभाग ने कहा कि साइक्लोन बिपरजॉय अगले चार घंटो में खतरनाक हो सकता है. 15 जून तक यह गुजरात पहुंच सकता है.
Biparjoy Cyclone: चक्रवात बिपरजॉय धीरे-धीरे खतरनाक हो रहा है. मौसम विभाग IMD की तरफ से कहा गया कि अगले चार घंटे काफी अहम रहने वाले हैं, क्योंकि यह काफी खतरनाक रूप ले सकता है. रविवार की सुबह 5.30 बजे यह तेज हो गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक, यह गुजरात के कच्छ और पाकिस्तान के करांची के बीच टकरा सकता है. इसके लिए 15 जून तक का समय दिया गया है. 11 जून को मुंबई और महाराष्ट्र के कोस्टल एरिया में हाई वेब देखा जा रहा है. IMD का कहना है कि सौराष्ट्र और कच्छ एरिया में 14 जून तक समंदर का कंडिशन रफ और 15 जून को वेरी रफ रह सकता है. जानमाल का नुकसान बचाने के लिए मछुआरों को समंदर से दूर रहने की सलाह दी गई है.
हवा की रफ्तार तेज हो रही है
IMD की तरफ से मंगलवार को कहा गया था कि साइक्लोन बिपरजॉय ईस्ट-सेंट्रल और साउथ-ईस्ट अरबियन सी के पास है. हालांकि, यह उत्तर की तरफ बढ़ रहा है. अगले कुछ घंटों में यह खतरनाक हो सकता है. हवा की रफ्तार 135-145 किलोमीटर प्रति घंटे तक है. अगले तीन-चार घंटों में यह 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: High waves are seen in coastal areas ahead of Cyclone Biparjoy. pic.twitter.com/I4ZsMii6QI
— ANI (@ANI) June 11, 2023
कितना दूर है साइक्लोन?
IMD ने ट्वीट कर कहा कि सौराष्ट्र और कच्छ कोस्टल एरिया के लिए येलो मैसेज है. यह गुजरात के पोरबंदर से 480 किलोमीटर साउथ-साउथ-वेस्ट है. द्वारका से 530 किलोमीटर साउथ-साउथ-वेस्ट है. नालिया से 610 किलोमीटर साउथ-साउथ-वेस्ट है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:24 PM IST