Biological E ने घटाई कोविड-19 वैक्सीन Corbevax की कीमत, अब देने होंगे इतने पैसे
Corbevax vaccine Price: इस साल मार्च में जब देश में कोविड-19 से बचाव के लिए 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ, तो कॉर्बेवैक्स वैक्सीन का इस्तेमाल किया गया और सरकारी टीकाकरण कार्यक्रम के लिए इसकी कीमत 145 रुपये तय की गई.
कॉर्बेवैक्स की कीमत 840 रुपये से घटाकर 250 रुपये कर दी गई है. (फोटो: ANI)
कॉर्बेवैक्स की कीमत 840 रुपये से घटाकर 250 रुपये कर दी गई है. (फोटो: ANI)
Corbevax vaccine Price: दवा फर्म बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड (बीई) ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी कोविड-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स की कीमत 840 रुपये से घटाकर 250 रुपये कर दी है. इस कीमत में जीएसटी शामिल है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके चलते अंतिम यूजर्स को टैक्स और वैक्सीन लगाने के शुल्क सहित प्रति खुराक 400 रुपये का भुगतान करना होगा. इससे पहले निजी टीकाकरण केंद्रों में टीके के अंतिम उपयोगकर्ताओं के लिए कुल कीमत 990 रुपये प्रति डोज थी.
इस साल मार्च में जब देश में कोविड-19 से बचाव के लिए 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ, तो कॉर्बेवैक्स वैक्सीन का इस्तेमाल किया गया और सरकारी टीकाकरण कार्यक्रम के लिए इसकी कीमत 145 रुपये तय की गई.
With an aim to make #CORBEVAX, our protein subunit #COVID19 vaccine, more affordable and accessible, we are pleased to share that we have revised its pricing for Private CVCs to INR 250 inclusive of GST & INR 400 inclusive of taxes and administration charges to patients
— Biological E. Limited (@biological_e) May 16, 2022
#vaccine pic.twitter.com/sZQW9NyTR1
एक दिन में कोरोना के 2,202 मामले
वहीं देश में एक दिन में कोविड-19 के 2,202 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,23,801 हो गई. इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 17,317 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 27 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,241 हो गई है. वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 17,317 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है. मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 375 की कमी दर्ज की गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है. लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.74 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.59 प्रतिशत है. देश में अब तक कुल 4,25,82,243 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है.
02:18 PM IST