Bhanupratappur Election Result 2022: भानुप्रतापपुर सीट पर कांग्रेस का दबदबा बरकरार, सावित्री मंडावी 21,171 मतों से जीतीं
Bhanupratappur Result 2022: छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर 5 दिसंबर को मतदान हुआ था. छत्तीसगढ़ का कांकेर जिला माओवाद से प्रभावित है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.
Chhattisgarh Bhanupratappur Results (Representational Image)
Chhattisgarh Bhanupratappur Results (Representational Image)
Bhanupratappur Election Result 2022: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर (Chhattisgarh Bhanupratappur Results) विधानसभा सीट (कांकेर जिले) पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने अपना दबदबा बनाए रखा है. कांग्रेस की सावित्री मनोज मांडवी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के ब्रह्मानंद नेताम से 21,171 मतों से जीत गई हैं. सावित्री मंडावी को 65479 वोट मिले. जबकि बीजेपी के ब्रह्मानंद नेताम को 44308 और निर्दलीय उम्मीदवार अकबर राम कोर्रम को 23417 वोट मिले हैं.
सावित्री मंडावी भानुप्रतापपुर के पूर्व विधायक मनोज सिंह मंडावी की पत्नी हैं. मनोज मांडवी के निधन के कारण ही यह सीट रिक्त हुई थी. इस सीट पर बीजेपी-कांग्रेस में कड़ा मुकाबला था. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर अपने नेतृत्व और रणनीति का लोहा मनवाया.
मनोज मंडावी 3 बार से थे विधायक
भानुप्रतापपुर से विधायक रहे मनोज सिंह मंडावी को आदिवासी समाज का दमदार नेता माना जाता था. वे 2019 में छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष बने थे. मनोज मंडावी ने छात्र राजनीति से अपना करियर शुरू किया था. मंडावी यहां से तीन बार विधायक रहे. मनोज मंडावी ने अपना पिछला विधानसभा चुनाव करीब 27 हजार वोटों से जीता था.
भानुप्रतापपुर में 72% हुआ था मतदाता
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर सीट पर 5 दिसंबर को मतदान हुआ था. 72 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे. छत्तीसगढ़ का कांकेर जिला माओवाद से प्रभावित है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. पहले इस सीट पर कांग्रेस से मनोज सिंह मंडावी विधायक थे. उनका बीते अक्टूबर माह में निधन हो गया था. कांग्रेस ने इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है. वहीं बीजेपी की पूरी कोशिश इस सीट पर अपना कब्जा जमाने की रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:34 PM IST