आयुष्मान भारत योजना में कैसे करें खुद को रजिस्टर्ड, फायदे से लेकर अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस- ऐसे डाउनलोड करें अपना कार्ड
Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान योजना को आज 4 साल पूरे हो गए हैं. इस योजना के तहत कमजोर वर्ग के लोगों को बेहतरीन हेल्थ सुविधाएं. आप भी इन सुविधाओं का फायदा हेल्थ कार्ड बनवाकर उठा सकते हैं. यहां जानिए पूरा प्रोसेस.
Ayushman Bharat Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई आयुष्मान भारत योजाना बड़े काम की है. इस योजना के जरिए इमरजेंसी में आप अपना इलाज करा सकते हैं. इस योजना को खास कमजोर वर्ग के लोगों को बेहतरीन हेल्थ सुविधाएं देने के लिए बनाया गया है. आज आयुष्मान भारत दिवस को 4 साल पूरे होने जा रहे हैं. अगर आपने अभी तक इस योजना के लिए अपने आपको को रजिस्टर्ड नहीं कराया है, तो जल्द करा लें. इस योजना के तहत आपको इलाज से लेकर कई अधिक फायदे मिलते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं इसके फायदे और कैसे कर सकते हैं अपना कार्ड डाउनलोड.
बता दें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि, 'राजनीति से ऊपर उठकर गरीबों के Ayushman कार्ड बनाएं. क्योंकि दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल अभी भी ऐसे शहर हैं, जहां इस योजना का फायदा कमजोर वर्ग के लोगों तक नहीं पहुंच रहा. स्वास्थय मंत्री मांडविया ने आगे कहा कि, 'ये योजना गरीबों के इलाज के लिए है.इस पर राजनीति ना करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
आयुष्मान भारत दिवस को पूरे हुए 4 साल
आयुष्मान भारत योजना को आज यानी 23 सितंबर को पूरे 4 साल हो गए हैं. वहीं आयुष्मान भारत डिजीटल मिशन को 27 सितंबर 2022 को 1 साल पूरा हो रहा है. बता दें आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन लाकर अब लाभार्थियों के क्लेम जल्द से जल्द सेटल किए जाएंगे. पहले क्लेम सेटल होने में, यानी की राज्य सरकार से पैसे मिलने में वक्त लगता था, लेकिन अब ये क्लेम डिजीटल पोर्टल से जल्दी सेटल किए जाएंगे.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज आयुष्मान भारत कार्ड से इलाज करवाने वालों से बात की. उन्होंने बताया कि, 'अंडमान की रहने वाली 12 साल की तनुश्री के ब्रेन ट्यूमर का इलाज आयुष्मान योजना से हो सका. बच्ची के कई रेडियोथेरेपी के सेशन हुए और आज तनुश्री वापस स्कूल जा पा रही है. लेकिन 10 हजार रूपए महीना कमाने वाले तनु के पिता के लिए ये इलाज करवाना संभव नहीं था. वहीं इसी तरह बिहार की रहने वाली 6ठीं कक्षा की राखी का इलाज उसके परिवार ने छत्तीसगढ़ में जाकर करवाया. इसका मतलब ये है कि एक राज्य के कार्ड से दूसरे राज्य में इलाज करवाया जा सकता है.'
बता दें इस योजना के अंतर्गत eligible लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं और फिर ये लोग अपना मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं. योजना का लाभ उठाने के लिए आप इस वेबसाइट पर https://pmjay.gov.in/ जा सकते हैं.
किसे मिल सकता है योजना का फायदा?
- अगर आप भूमिहीन हैं
- परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य है
- अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं
- अगर आप अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं
- अगर आपके पास कच्चा मकान है
- अगर आप दिहाड़ी मजदूरी करते हैं
- निराश्रित, आदिवासी या फिर ट्रांसजेंडर हैं आदि
किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत?
- आपका आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और मोबाइल नंबर जरूरी है.
कैसे डाउनलोड कर सकते हैं कार्ड
- सबसे पहले https://pmjay.gov.in/ पर जाएं.
- अब यहां लॉगिन करने के लिए अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें.
- अब आधार नंबर डालकर आगे बढ़ें,अगले पेज पर अंगूठे का निशान वेरिफाई करना होगा.
- अब 'अप्रूव्ड बेनेफिशियरी' के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आपको अप्रूव्ड गोल्डन कार्ड की सूची दिखेगी.
- इस लिस्ट में अपना नाम ढूंढे और कंफर्म प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपको CSC वेलेट दिखेगा, इसमें अपना पासवर्ड डालें.
- अब यहां पिन डालें और होम पेज पर आएं.
- कैंडिडेट के नाम से डाउनलोड कार्ड का विकल्प दिखेगा.
- यहां से आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे करें योजना के लिए अप्लाई?
- आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक पोर्टल https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहां पर 'Am I Eligible' का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है.
- यहां दो ऑप्शन होंगे, जहां पहले अपना राज्य चुन लें और दूसरे में आपको राशन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर से सर्च करना है.
- इसके बाद आपको अपनी eligibility की जानकारी मिलेगी.
इस सभी बीमारियों का होगा इलाज
- कैंसर रेडिएशन
- डेंगू और दूसरी तरह के बुखार का इलाज
- ब्लैक फंगस की सर्जरी
- दाएं या बाएं ओर के हार्ट के कैथेटर वाले प्रोसीजर - जैसे एंजियोग्राफी या स्टेंट
- दिल के छेद के आपरेशन
- अपेंडिक्स और आंतों के आपरेशन
क्या है योजना
आयुष्मान भारत - पीएम जय के अंतर्गत आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को पूरे परिवार के लिए 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. BPL होल्डर्स को ये कार्ड मिलता है. इसके जरिए वो किसी भी अस्पताल में 5 लाख तक का इलाज करवा सकते हैं. 27 स्पेशलिटी के 1949 ट्रीटमेंट इस योजना के दायरे में आते हैं. इस योजना के 10 करोड़ 74 लाख लाभार्थी परिवारों का चयन 2011 के socio economic caste census के आधार पर किया गया है. अब तक 18 करोड़ 81 लाख लोगों इस स्कीम के तहत वेरिफाई किया गया है जिसमें से 14 करोड़ 12 लाख लोगों के कार्ड बन चुके हैं.
07:13 PM IST