प्रधानमंत्री के बत्ती बुझाकर दीया जलाने के आह्वान पर बिजली मंत्रालय ने कहा- तैयारी है पूरी, इन बातों का रखें ध्यान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल, रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर में लाइटें बंद करें और घर के दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की है. विद्युत मंत्रालय ने कहा कि इस समय के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
बिजली मंत्रालय ने कहा कि सिर्फ घर की लाइटें बंद करें (फाइल फोटो)
बिजली मंत्रालय ने कहा कि सिर्फ घर की लाइटें बंद करें (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 130 करोड़ देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा है कि कोरोना से लड़ाई के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. उन्होंने देश में लोगों से अपील की है कि 5 अप्रैल, रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर में लाइटें बंद करें और घर के दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं. उन्होंने कहा कि चारो तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का ऐहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं, ये उजागर होगा. प्रधानमंत्री के इस आवाहन पर केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने भी लोगों को आश्वस्त किया कि 5 अप्रैल को 9 बजे बत्तियां बुझाए जाने के दौरान ग्रिड की स्थिरता बनाए रखने के लिए पुख्ता प्रबंध और प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा हैं.
नहीं बंद करने हैं ये स्विच
मंत्रालय के मुताबिक 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे से लेकर 9:09 बजे तक आप अपने घरों की सिर्फ बत्तियां बुझाई. स्ट्रीट लाइट्स को बुझाने अथवा घरों में कम्प्यूटर, टीवी, पंखे, रेफ्रिजरेटर और ए सी को बंद करने का आह्वान नहीं किया गया है. केवल बत्तियां बुझानी हैं. अस्पतालों और सार्वजनिक सुविधाओं, नगर निगम सेवाओं, कार्यालयों, पुलिस स्टेशनों, विनिर्माण कारखानों आदि जैसी अन्य आवश्यक सेवाओं की बत्तियां जलती रहेंगी. प्रधानमंत्री ने केवल घरों की बत्तियां बुझाने का आह्वान किया है. समस्त स्थानीय निकायों को सार्वजनिक सुरक्षा हेतु स्ट्रीट लाइट्स जलते रहने देने का परामर्श दिया गया है.
मंत्रालय ने कहा कि किए गए हैं पूरे इंतजाम
दरअसल ऐसी आशंकाएं जताई जा रही रही थी कि देशभर में एकसाथ लाइट बंद होने के चलते ग्रिड में अस्थिरता तथा वॉल्टेज में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है, जिससे इलैक्ट्रिक उपकरणों को नुकसान पहुंच सकता है. विद्युत मंत्रालय ने कहा कि ये सभी आशंकाएं पूरी तरह से गलत हैं. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारतीय बिजली ग्रिड सुदृढ़ एवं स्थिर है. मांग में होने वाली कमी से निपटने के लिए इसमें पुख्ता प्रबंध और प्रोटोकॉल मौजूद हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Social Distancing की लक्ष्मण रेखा को नहीं तोड़ना है
PM Modi ने कहा है कि 130 करोड़ देशवासी, एक ही संकल्प के साथ कृतसंकल्प हैं.इस आयोजन के समय किसी को भी, कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है. रास्तों में, गलियों या मोहल्लों में नहीं जाना है, अपने घर के दरवाज़े, बालकनी से ही इसे करना है.
08:18 PM IST