ऐतिहासिक पल का गवाह बनाने के लिये लोगों को गुजरात ले जाएगी ‘यूनिटी ट्रेन‘
भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) दुनिया की सबसे ऊंची सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के अनावरण का साक्षी बनाने के लिये लोगों को विशेष ‘यूनिटी ट्रेन‘ से गुजरात ले जा रही है.
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की लांचिंग का गवाह बनने वाराणसी से चली विशेष रेलगाड़ी (फाइल फोटो)
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की लांचिंग का गवाह बनने वाराणसी से चली विशेष रेलगाड़ी (फाइल फोटो)
भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) दुनिया की सबसे ऊंची सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के अनावरण का साक्षी बनाने के लिये लोगों को विशेष ‘यूनिटी ट्रेन‘ से गुजरात ले जा रही है.गुजरात में सरदार सरोवर बांध के पास लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू फॉर यूनिटी’ के अनावरण में शामिल होने के लिए अपना दल के कार्यकर्ता एकता ट्रेन से गुजरात के लिए रवाना हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टैच्यू फॉर यूनिटी का अनावरण 31 अक्टूबर को करेंगे.
ये है गाड़ी का शिड्यूल
डॉ सोनेलाल फाउंडेशन द्वारा बुक कराई गयी यह रेलगाड़ी 30 अक्टूबर को सुबह 09 बजेक वाराणसी से चलेगी. इसके बाद यह ट्रेन चुनार, मिर्जापुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, लखनऊ, कानपुर, झाँसी होते हुए 31 अक्टूबर को सुबह 11 बजे वडोदरा जंग्शन पर पहुंचेगी.
TRENDING NOW
सभी वर्ग के लोगों को ले कर जाएगी ये रेलगाड़ी
दल के प्रवक्ता अरविंद शर्मा ने आज यहां बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में लोग आगामी 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की विशालतम प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी‘ के अनावरण के ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे. उन्होंने कहा कि अनुप्रिया वाराणसी से मिर्जापुर तक इसी ट्रेन से जाएंगी और गाड़ी में बैठे लोगों से बातचीत करेंगी. इस ट्रेन पर समाज के हर वर्ग के लोगों को यात्रा का मौका दिया जाएग. यह गाड़ी अपना दल के प्रवक्ता ने कहा कि 31 अक्टूबर हम सभी के लिये बहुत महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि इस दिन सरदार पटेल की जयन्ती है.उन्होंने देश के गृह मंत्री के तौर पर देश को एकजुट किया.
10:10 AM IST