Andrew Symonds Death: IPL से कमया करोड़ों रुपये तो टूट गई पुरानी दोस्ती, मंकीगेट विवाद से भी जुड़ा था नाम
Andrew Symonds (1975-2022): कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के जादुई लेग स्पिनर शेन वॉर्न के निधन की खबर भी सामने आई थी. इसके बाद अब क्रिकेटऑस्ट्रेलिया ने अपना एक और पूर्व धाकड़ खिलाड़ी खो दिया है.
साइमंड्स-भज्जी के बीच विवाद. (फोटो सोर्श- ट्विटर)
साइमंड्स-भज्जी के बीच विवाद. (फोटो सोर्श- ट्विटर)
Andrew Symonds (1975-2022): ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) अब हमारे बीच नहीं रहे. रविवार 15 मई सुबह यह खबर सामने आते ही क्रिकेट फैंस शॉक्ड रह गए. कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के जादुई लेग स्पिनर शेन वॉर्न के निधन की खबर भी सामने आई थी. इसके बाद अब क्रिकेटऑस्ट्रेलिया ने अपना एक और पूर्व धाकड़ खिलाड़ी खो दिया है.
पीटीआई के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत के लिए पिछले दो महीनों में यह तीसरा बड़ा झटका है जिसने मार्च में कुछ घंटों के भीतर महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न और दिग्गज विकेटकीपर रोड मॉर्श को भी गंवा दिया था. क्वीन्सलैंड पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार यह दुर्घटना उत्तर-पूर्व ऑस्ट्रेलिया के टाउन्सविले से लगभग 50 किमी दूर हार्वे रेंज मार्ग पर शनिवार रात हुई थी जिसमें एंड्रयू साइमंड्स ने अपनी जान गंवा दी.
एंड्रयू साइमंड्स को आईपीएल में मिले थे इतने पैसे
जब पहली बार भारत में आईपीएल का आयोजन किया गया तो एंड्रयू साइमंड्स पर कई फ्रेंचाइजियों की नजरें थी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर पर नीलामी में कई टीमों ने बोली लगाई. लेकिन डेक्कन चार्जर्स ने एंड्रयू साइमंड्स को लगभग साढ़े नौ करोड़ देकर अपने साथ जोड़ने में कामयाबी हासिल की. साल 2008 के दौरान एंड्रयू साइमंड्स ने डेक्कन चार्जर्स के लिए आईपीएल खेला था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
पैसों की वजह से टूट गई थी दोस्ती
एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे पैसों के कारण उनके और माइकल क्लार्क (Michael Clarke)के बीच दूरियां आ गई थी. एंड्रयू साइमंड्स ने कहा था कि जब माइकल क्लार्क टीम में आया था तो मैं उसके साथ बहुत बल्लेबाजी करता था, जब वह टीम में आए तो मेने उसका पूरा ख्याल रखा. लेकिन जब आईपीएल शुरू हुआ, मुझे आईपीएल में खेलने के लिए अधिक पैसा मिला तो इससे क्लार्क को मुझसे थोड़ी ईर्ष्या होने लगी थी, जिसने हमारे रिश्ते में खट्टास पैदा करने का काम किया.
साइमंड्स-भज्जी के बीच विवाद
साल 2007-08 में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. सीरीज का दूसरा मैच सिडनी के मैदान पर खेला गया. इस मैच के दौरान एंड्रयू साइमंड्स और हरभजन सिंह में बहस हो गई. जिसके बाद हरभजन ने सायमंड्स को मैदान पर 'मंकी' यानी बंदर कह दिया. फिर कप्तान रिकी पोंटिंग ने मामे की जानकारी अंपायर को दी. यह विवाद लंबे समय तक सुर्खियों में रहा था.
जब नशे की हालत में मैच खेलने पहुंचे थे साइमंड्स
बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए नशे की हालत में पहुंचने के बाद उन्हें 2005 में आस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे पर दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से बाहर कर दिया गया. तीन साल बाद साइमंड्स ने टीम बैठक में हिस्सा नहीं लिया क्योंकि वह डार्विन में मछली पकड़ने गए थे. इस घटना के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था.
01:24 PM IST