अमिताभ बच्चन ने 2,100 किसानों के कर्ज का किया भुगतान, कहा- 'और वादा पूरा किया जाना है'
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बिहार के दो हजार से अधिक किसानों के ऋण का भुगतान किया है.
अमिताभ बच्चन ने बिहार के 2100 किसानों के कर्ज का भुगतान किया है. यह जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग में दी है. (फाइल फोटो)
अमिताभ बच्चन ने बिहार के 2100 किसानों के कर्ज का भुगतान किया है. यह जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग में दी है. (फाइल फोटो)
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बिहार के दो हजार से अधिक किसानों के ऋण का भुगतान किया है. उन्होंने किसानों के साथ पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को भी आर्थिक मदद दी.
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, "एक वादा किया गया था जो पूरा हुआ..बिहार में कई ऐसे किसान थे जिनका कर्ज बकाया था, उनमें से 2100 को चुना गया जिनमें से कुछ को श्वेता और अभिषेक ने अपने हाथों से रकम दी."
अमिताभ ने इससे पहले लिखा था कि 'यह उन लोगों के लिए उपहार है जो ऋण का भुगतान न कर पाने की असमर्थता को झेल रहे हैं. वे अब बिहार राज्य से हैं."
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ किसानों की मदद के लिए आगे आए हैं. पिछले साल भी उन्होंने उत्तर प्रदेश में एक हजार से ज्यादा किसानों के कर्ज का भुगतान किया था.
05:41 PM IST