Akshay Tritiya 2022: सोने की हुई जोरदार खरीदारी, कारों की भी बिक्री में हलचल रही तेज
Akshay Tritiya 2022: अक्षय तृतीया में सोने के आभूषणों के साथ-साथ सर्राफा के लिए जोरदार मांग देखी गई. जानकारों का मानना है कि मुद्रास्फीति बढ़ने, यूक्रेन संकट की वजह से अब लोग संपत्ति के रूप में सोना (Gold) खरीदने के लिए प्रेरित हुए हैं.
ग्राहक महंगाई से बचाव के रूप में सोने के आभूषण और सर्राफा को अपना रहे हैं.
ग्राहक महंगाई से बचाव के रूप में सोने के आभूषण और सर्राफा को अपना रहे हैं.
Akshay Tritiya 2022: अक्षय तृतीया के दिन देशभर में सोना, कार और अन्य कीमती सामानों (gold and cars sales) की जमकर खरीदारी हुई. कोलकाता में आम दिनों की तुलना में मंगलवार को अक्षय तृतीया पर आभूषण खरीदारों की संख्या में 30-40 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. पीटीआई की खबर के मुताबिक, जानकारों का मानना है कि मुद्रास्फीति बढ़ने, यूक्रेन संकट की वजह से अब लोग संपत्ति के रूप में सोना (Gold) खरीदने के लिए प्रेरित हुए हैं. हालांकि मुंबई के एक ज्वेलर्स का भी कहना था कि पिछले साल के मुकाबले इस साल अक्षय तृतीया पर ग्राहकों की आवाजाही में तेज उछाल देखने को मिला. इसी तरह कारों के शोरूम में भी नई कार (Car) की डिलीवरी और खरीदारी में काफी तेजी देखी गई.
लोगों ने सोने के आभूषण और सर्राफा में बढ़ाया निवेश
खबर के मुताबिक, भारतीय सर्राफा और आभूषण विक्रेता संघ, पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष अशोक बेगानी ने बताया कि हमने इस अक्षय तृतीया में सोने के आभूषणों के साथ-साथ सर्राफा के लिए जोरदार मांग देखी. उनका कहना था कि इस साल दुकानदारों ने उन मेहमानों के लिए कैलेंडर और मिठाइयां मंगवाईं जो पिछले दो वर्षों में कोविड -19 महामारी और लॉकडाउन के चलते बाजार से नदारद थे.
ग्राहक महंगाई से बचाव के रूप में सोने के आभूषण और सर्राफा को अपना रहे हैं. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव ने भी सोने (Akshay Tritiya 2022) के प्रति आकर्षण को बढ़ाया है. जानकारी के मुताबिक, लोगों ने सोने (Gold) के आभूषण और सर्राफा में अपने निवेश को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है.
अक्षय तृतीया पर मुंबई में सोने की खरीदारी कैसी रही.?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 3, 2022
देखिए येशा कोटक की ग्राउंड रिपोर्ट में @AnchorDeepak_ | #AkshayaTritiya2022 | @kotakyesha pic.twitter.com/CnFEv52Ueo
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ऑटो सेक्टर की बिक्री भी अच्छी रही
मुंबई में दिनभर कारों के शोरूम में ग्राहकों का जबरदस्त आना जाना रहा. उन्होंने अच्छी खासी संख्या में कारों की खरीदारी की. स्थानीय कार डीलर्स का कहना था कि कोविड से पहले के अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya 2022) से भी इस साल बिक्री में ज्यादा रुझान देखने को मिला. एक कार कंपनी की डीलरशिप से दिनभर में तो 22 कारों की डिलीवरी की गई.
अक्षय तृतीया पर बाजारों में लौटी रौनक
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 3, 2022
कारों की खूब बिक्री हुई
देखिए पूरी खबर सुबोध मिश्रा की ग्राउंड रिपोर्ट में #ZeeIndia360° | @AnchorDeepak_ | #AkshayaTritiya2022 | @JournoSubodh pic.twitter.com/mg36V1lrRd
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सोने का रेट सस्ता होने से खरीदारी को मिला बल
अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya 2022) के दिन सोने के सस्ते भाव ने लोगों में खरीदारी के प्रति उत्साह और बढ़ा दिया. दरअसल, दिल्ली में सोमवार को सोना 745 रुपये घटकर 50,936 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी भी 1,228 रुपये की गिरावट के साथ 63,028 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी.
10:16 PM IST