फरवरी में पारा चढ़ने से खिले AC बनाने वाली कंपनियों के चेहरे, बिक्री में 20% ग्रोथ की उम्मीद
शुरुआत में ही बढ़ती मांग को देखते हुए AC निर्माता कम बिजली खपत वाले, इनवर्टर से चलने वाले और आईओटी व एयर प्यूरीफायर (Air Purifiers) जैसी ‘स्मार्ट’ सुविधाओं वाले AC ला रहे हैं.
गर्मी जल्दी आने और ऐसे मौसम के लंबा चलने की संभावनाओं के बीच आवासीय एयर कंडीशनर (Air Conditioner) मैन्युफैक्चरर्स इस साल अपनी बिक्री में 15-20% बढ़ोतरी की उम्मीद जता रहे हैं. शुरुआत में ही बढ़ती मांग को देखते हुए AC निर्माता कम बिजली खपत वाले, इनवर्टर से चलने वाले और आईओटी व एयर प्यूरीफायर (Air Purifiers) जैसी ‘स्मार्ट’ सुविधाओं वाले AC ला रहे हैं. एसी निर्माता मांग को पूरा करने के लिए अपना उत्पादन भी बढ़ा रहे हैं. निर्माताओं को इसके अलावा रेफ्रिजरेटर (Refrigerators) और कूलर (coolers) जैसे अन्य उत्पादों की बिक्री में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है.
इस गर्मी AC, फ्रिज, कूलर की बढ़ेगी बिक्री
टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी वोल्टास (Voltas) ने कहा कि उसे इस बार गर्मियों में भारी बिक्री की उम्मीद है क्योंकि देशभर में तापमान असामान्य रूप से बढ़ा है. वोल्टास के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और सीईओ प्रदीप बख्शी ने पीटीआई-भाषा को बताया, हम AC, कूलर और फ्रिज जैसे उत्पादों की खरीद के लिए खुदरा विक्रेताओं और खरीदारों के बीच मांग में पहले से ही बढ़ोतरी देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें- टीचर की नौकरी छोड़ शुरू किया बंपर कमाई वाला ये काम, सरकारी स्कीम का फायदा उठाकर कमा लिया ₹18 लाख
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स एवं उपकरण विनिर्माता संघ (CEAMA) को इस साल एसी की बिक्री में लगभग 20% बढ़ोतरी की उम्मीद है. सिएमा के अध्यक्ष एरिक ब्रेगेंजा ने कहा,देशभर में तापमान बढ़ने के साथ ही लगता है कि गर्मी का मौसम आने लगा है. अगर मौसम में कोई बदलाव या कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनती है तो उम्मीद है कि एसी की बिक्री 15-20% बढ़ेगी. इंडियन रेजिडेंशियल एसी मार्केट 2022 में 82.5 लाख यूनिट्स के आसपास था और उसने दोहरे अंक में रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज की थी.
पूरे AC उद्योग की ग्रोथ रेट से ज्यादा होगी
हिताची (Hitachi) ब्रांड नाम से एसी बेचने वाली जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया भी बाजार हिस्सेदार और घरों में इस्तेमाल होने वाले एसी की बिक्री में बड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद कर रही है. जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गुरमीत सिंह ने कहा,इस साल के लिए हम रिकॉर्ड दोहरे अंक में ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं. पहली छमाही में बिक्री ग्रोथ रेट 25% के आसपास रहने की उम्मीद है, जो पूरे AC उद्योग की ग्रोथ रेट से ज्यादा होगी.
ये भी पढ़ें- New NPS Rule 2023: NPS से निकासी का बदल गया नियम, 1 अप्रैल से विड्रॉल के लिए अब ये डॉक्यूमेंट्स होंगे जरूरी
ब्लू स्टार (Blue Star) के मैनेजिंग डायरेक्टर बी त्यागराजन ने कहा कि इस साल गर्मी जल्दी आ रही है और कुल मिलाकर 2023 में 20% जबकि गर्मी के मौसम में 25% बढ़ोतरी की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- 6 दिनों की ट्रेनिंग से मिला तगड़ी कमाई वाला बिजनेस आइडिया, 30 हजार लगाकर कमा लिया ₹16 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:34 PM IST