रेडियो से अंग्रेजी सीखेंगे स्कूल के बच्चे, AIR शुरू करेगा 'आओ अंग्रेजी सीखें' कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्रों की अंग्रेजी ठीक करने का नया तरीका निकाला जा रहा है. दो सितंबर से ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से बच्चों का अंग्रेजी का ज्ञान ठीक करने की नई मुहिम शुरू होगी.
रेडियो के माध्यम से बच्चों को अंग्रेजी सिखाने के लिए आओ अंग्रेजी सीखो कार्यक्रम सुबह 11 से 11.15 बजे तक प्रसारित होगा. यह कार्यक्रम 120 कड़ियों का होगा.
रेडियो के माध्यम से बच्चों को अंग्रेजी सिखाने के लिए आओ अंग्रेजी सीखो कार्यक्रम सुबह 11 से 11.15 बजे तक प्रसारित होगा. यह कार्यक्रम 120 कड़ियों का होगा.
अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्रों की अंग्रेजी ठीक करने का नया तरीका निकाला जा रहा है. दो सितंबर से ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से बच्चों का अंग्रेजी का ज्ञान ठीक करने की नई मुहिम शुरू होगी. सर्वशिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को बच्चों को यह रेडियो प्रसारण सुनवाने के लिए समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.
विजय किरण ने बताया कि बच्चों को रोचक तरीके से अंग्रेजी सिखाने के लिए लर्निंग रीसोर्स, पुणे के सहयोग से दो सितंबर से 'आओ अंग्रेजी सीखें' नामक कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडिया पर प्रसारित होगा.
यह कार्यक्रम उच्च प्राथमिक स्कूलों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) के कक्षा सात के विद्यार्थियों के लिए प्रसारित किया जाना है. यह कार्यक्रम सुबह 11 से 11.15 बजे तक प्रसारित होगा. यह कार्यक्रम 120 कड़ियों का होगा.
TRENDING NOW
विजय किरण ने बताया कि सभी लोगों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों और केजीबीवी में रेडियो चालू दशा में मौजूद हो और प्रसारण की समयसारिणी भी विद्यालय की दीवार पर चस्पा हो.
उन्होंने बताया कि सभी बीएसए को खंड शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश देने के लिए कहा गया है कि वे हर उच्च प्राथमिक विद्यालय और केजीबीवी का निरीक्षण कर रेडियो की उपलब्धता सुनिश्चित करें.
सभी विद्यालयों को एक रजिस्टर भी रखना होगा, जिसमें प्रत्येक एपिसोड की पूरी जानकारी होगी. इस कार्यक्रम का समाचार पत्रों और पर्चों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाना है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
परियोजना निदेशक ने कहा कि कार्यक्रम प्रसारण के पहले बच्चों को एक स्थान पर इकट्ठा किया जाए. जहां पर शांत वातावरण हो, वहीं पर रेडियो रखा जाए, ताकि बच्चों को साफ-साफ आवाज सुनाई दे. कार्यक्रम प्रसारण के दौरान बच्चों से लिखित कार्य कराए जाने पर मनाही रहेगी.
उन्होंने कहा कि जिलास्तर पर न्याय पंचायत प्रभारियों की बैठक कर कार्यक्रम की गहन समीक्षा होगी. समस्त ब्लाक स्तर पर 'आओ अंग्रेजी सीखें' नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अनुभवों का अदान-प्रदान करने को कहा गया है.
02:49 PM IST