मदर डेरी के बाद Amul ने भी दूध किया महंगा, इस कैटेगरी की कीमतें रहेंगी पुरानी
मदर डेयरी (Mother Dairy) के बाद अमूल (Amul) ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. Amul के बयान के मुताबिक 15 दिसंबर, 2019 से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो रही है.
यह बढ़ोतरी पूरे देश में लागू है. (Dna)
यह बढ़ोतरी पूरे देश में लागू है. (Dna)
मदर डेयरी (Mother Dairy) के बाद अमूल (Amul) ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. Amul के बयान के मुताबिक 15 दिसंबर, 2019 से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो रही है. यह बढ़ोतरी पूरे देश में लागू है. कंपनी ने कहा कि गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में रविवार से नई कीमतों पर दूध मिलेगा.
कंपनी ने कहा कि आधा लीटर अमूल गोल्ड की कीमत अब 28 रुपये होगी. जबकि आधा लीटर अमूल ताजा की कीमत 22 रुपये कर दी गई है. कंपनी ने आधा लीटर अमूल शक्ति की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. यह 25 रुपये में आधा लीटर मिलेगा.
आपको बता दें कि दूध की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में दूध की कीमतें तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दी हैं. बढ़ी दरें रविवार से प्रभावी होंगी.
TRENDING NOW
कंपनी के मुताबिक टोकन और थैली वाले दूध की कीमतें दो से तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाई गई हैं. मदर डेयरी का टोकन दूध अब दो रुपये महंगा होकर 42 रुपये प्रति लीटर होगा. फुल क्रीम दूध की एक लीटर वाली थैली अब 55 रुपये और आधा लीटर वाली थैली दूध 28 रुपये में मिलेगा. इनकी पुरानी दरें क्रमश: 53 रुपये और 27 रुपये थीं.
08:46 PM IST