Aadhaar Seva Kendra: अब आसानी से होंगे आधार कार्ड से जुड़े सभी काम, UIDAI ने इस शहर में भी शुरू किया आधार सेवा केंद्र
Aadhaar Seva Kendra: UIDAI ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भी आधार सेवा केंद्र की शुरू कर दिया है. ये आधार सेवा केंद्र आसनसोल में मनोज सिनेमा हॉल के नजदीक खोला गया है, जहां आप आधार से जुड़े सभी जरूरी काम करवा सकते हैं.
Aadhaar Seva Kendra: अब आसानी से होंगे आधार कार्ड से जुड़े सभी काम, UIDAI ने इस शहर में भी शुरू किया आधार सेवा केंद्र (NorthEastFR)
Aadhaar Seva Kendra: अब आसानी से होंगे आधार कार्ड से जुड़े सभी काम, UIDAI ने इस शहर में भी शुरू किया आधार सेवा केंद्र (NorthEastFR)
Aadhaar Seva Kendra in Asansol: आधार कार्ड (Aadhaar Card) की ताकत पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. आधार कार्ड अब सिर्फ एक साधारण डॉक्यूमेंट नहीं बल्कि मौजूदा समय का सबसे महत्वपूर्ण और जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. आधार कार्ड के बिना आपके कई जरूरी काम अधूरे रह सकते हैं. इसके अलावा आधार कार्ड के बिना आप कई सरकारी योजनाओं से भी वंचित रह सकते हैं. आधार के इन्हीं महत्वों को देखते हुए UIDAI देश के अलग-अलग शहरों, कस्बों और जिलों में डेडिकेटेड आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) खोल रही है. इसी सिलसिले में UIDAI ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भी आधार सेवा केंद्र की शुरू कर दिया है. ये आधार सेवा केंद्र आसनसोल में मनोज सिनेमा हॉल के नजदीक खोला गया है, जहां आप आधार से जुड़े सभी जरूरी काम करवा सकते हैं.
किस सेवा के लिए कितनी लगती है फीस
आसनसोल में खोले गए इस आधार सेवा केंद्र पर आधार से जुड़ी तमाम सुविधाएं जैसे- नया आधार बनवाना, पुराने आधार में नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल अपडेट कराने की सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा आप यहां आधार कार्ड डाउनलोड और प्रिंट भी करवा सकते हैं. बताते चलें कि देशभर में सेवाएं देने वाले आधार सेवा केंद्रों में नया आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई फीस नहीं लगती है, ये बिल्कुल फ्री है. इसके अलावा, अगर आप अपने आधार में कोई अपडेट या सुधार करवाते हैं तो आपको 50 रुपये की फीस देनी होगी और अगर आप अपने बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट कराना चाहते हैं तो आपको 100 रुपये फीस देनी होगी.
#आधार सेवाओं जैसे: आधार बनवाने, नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि में अपडेट या सुधार एवं आधार प्रिंट कराने के लिए आधार सेवा केंद्र, आसनसोल में आएं और परेशानी मुक्त एवं सुविधाजनक वातावरण में इन सेवाओं का लाभ उठाएं. #ASK_Asansol आपकी सेवा में सदैव तत्पर है. @UIDAI pic.twitter.com/hHUnAexcMy
— Aadhaar Office Ranchi (@UIDAIRanchi) August 27, 2022
आधार सेवा केंद्र की टाइमिंग क्या है
बताते चलें कि देश में सेवाएं देने वाले सभी आधार सेवा केंद्र नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सप्ताह के सातों दिन काम करते हैं. आधार सेवा केंद्र रोजाना सुबह 9.30 बजे खुलते हैं और शाम को 5.30 बजे बंद होते हैं.
08:53 PM IST