Aadhaar Safety Tips: आधार को शेयर करते समय न हो लापरवाह, सरकार ने दी बड़े काम की राय
Aadhaar Safety Tips: अगर आप अपने आधार को लेकर लापरवाह हैं, तो आपको नीचे दी हुई सरकार की तरफ से टिप्स को फॉलो करना चाहिए.
Aadhaar Safety Tips: आधार देश के हर नागरिक की पहचान के रूप में इस्तेमाल होता है. अगर आपके साथ भी इसको लेकर धोखाधड़ी हो रही है, तो आपको समय रहते सावधान हो जाना चाहिए. क्योंकि इसमें आपकी छोटी सी लापरवाही आपकी पर्सनल डीटेल्स लीक कर देगी. ऐसे में सरकार की तरफ भी हाल ही में लोगों के लिए अलर्ट आया था, कि उन्हें अपने आधार को शेयर करते समय अलर्ट रहना चाहिए. आइए जानते हैं, UIDAI, Niti Aayog, Meity, Finance Secretary की सलाह.
आधार को लेकर UIDAI के सीईओ सौरभ गर्ग (Saurabh Garg) की सलाह
- आधार डीबीटी के लिए एक बड़ी सफलता रही है.
- एक दशके के बाद आधार धीरे-धीरे हर नागरिक के पास पहुंच गया है.
- इसके अलावा कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पर आधार पहुंचाना बेहद जरूरी है.
- हमें अपने लाइफस्टाइल को और आसान बनाने के लिए आधार के उपयोग का प्रभावी ढंग से फायदा उठाना चाहिए.
- पिछले एक दशक में Aadhaar सभी के लिए पसंदीदा ID बन गया है.
- बिना इंटरनेट इस्तेमाल किए ही आईडेंटिफिकेशन हो जाए. इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
- अगले दशक में हमें आधार की ग्रोथ बढ़ाने के लिए 5 चीजों पर खासा ध्यान देना होगा.
- अगले 10 सालों में हम Residence centricity, आधार के इस्तेमाल को बढ़ाने, प्रामाणिकता और विश्वसनीयता को मजबूत करने पर ध्यान देना होगा.
- हम Technology और साइबर सुरक्षा और अंतर्राष्ट्रीय आउटरीच को अपग्रेड करने पर भी फोकस करना होगा.
MEITY के सेक्रेटरी अलकेश कुमार शर्मा क्या कहते हैं?
- आधार को फोटोशॉप करने के कई सारे मामले सामने आए हैं, ऐसे में हर नागरिक को इसको लेकर अलर्ट रहना चाहिए.
- हम जल्द ही राष्ट्रीय डेटा संरक्षण विधेयक (National Data Protection Bill) लेकर आएंगे, जो आधार जैसी कई चीजों को सुरक्षित रखने में मदद करेगा.
- आधार 1.0 ने बहुत सारे अच्छे काम किए हैं, ऐसे में आधार से जुड़े जो काम हो चुके हैं, पहले उसका और अभी का मूल्यांकन करना जरूरी है.
फाइनेंस सेक्रेटरी के टीवी सोमनाथन की राय
आधार ने Ineligible Beneficiaries को निकालने में मदद की.
आधार की क्षमता को बढ़ाने की जरूरत है.
आधार हमारा आविष्कार है, ये कुछ ऐसा है, जिसे हमने कहीं से भी कॉपी नहीं किया है.
क्या कहते हैं निति आयोग के सीईओ Amitabh Kant
- आधार ने देश में काफी बदलाव दिखाए हैं.
- आधार का तेजी के साथ सर्विस पहुंचाता है, साथ ही डीबीटी भी सुनिश्चित करता है.
- कई देश आधार अपने यहां लाने की प्लानिंग कर रहे हैं.
- UPI ने 40 साल में मास्टर कार्ड की तुलना में 4-5 सालों में काफी बेहतर परफॉर्म किया है.
Written By:
अंबरीश पांडेय
Updated: Wed, Jun 01, 2022
03:17 PM IST
03:17 PM IST
नई दिल्ली