Aadhaar में ऑनलाइन और ऑफलाइन एड्रेस कैसे करें अपडेट, यहां समझें पूरा प्रोसेस
अगर आप अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास ऑनलाइन अपडेट करने का विकल्प भी है.
एड्रेस प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट नहीं होने पर भी आधार में अपना एड्रेस अपडेट किया जा सकता है. (फाइल फोटो)
एड्रेस प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट नहीं होने पर भी आधार में अपना एड्रेस अपडेट किया जा सकता है. (फाइल फोटो)
भारत में आधार कार्ड आम आदमी की पहचान बन चुका है. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए 12 नंबर वाला आधार बेहद जरूरी है. समय-समय पर आधार से जुड़ी डिटेल को अपडेट कराना भी जरूरी है. लेकिन, सबसे बड़ी समस्या एड्रेस अपडेट कराने में आती है. क्योंकि, लोगों को घर बदलने के साथ ही वैलिड एड्रेस प्रूफ देना होता है. अगर आप अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास ऑनलाइन अपडेट करने का विकल्प भी है. ऑफलाइन मोड से एड्रेस अपडेट कराने के लिए आपको नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा.
बिना डॉक्यूमेंट भी बदला जा सकता है एड्रेस
एड्रेस प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट नहीं होने पर भी आधार में अपना एड्रेस अपडेट किया जा सकता है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बताया है कि इस काम को 'आधार वेरिफायर' की मदद से किया जा सकता है. साथ ही 'एड्रेस वेलिडेशन लेटर' के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. UIDAI के मुताबिक, ये सर्विस खासतौर से उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्होंने हाल ही में अपना एड्रेस चेंज किया है.
बिना प्रूफ के बन सकता है आधार
आधार को बनवाते वक्त भी आपका आईडी प्रूफ दिखाना होता है. लेकिन, अब बिना डॉक्यूमेंट (डीएल, राशन कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्ड) के भी आधार कार्ड आसानी से बनवाया जा सकता है. अगर आपके पास कोई डॉक्यूमेंट या प्रूफ नहीं है तो ऐसी स्थिति में आपके परिवार को कोई सदस्य मदद कर सकता है. परिवार का सदस्य, रिश्तेदार, दोस्त, मकान मालिक जो आपको प्रूफ के तौर पर अपने पते का इस्तेमाल करने की इजाजत दें, वे एड्रेस वेरिफायर हो सकते हैं.
#AadhaarUpdateChecklist
— Aadhaar (@UIDAI) September 17, 2019
If you want to update your Address or Date of Birth in Aadhaar, ensure that the supporting documents is:https://t.co/uJeOh5groS of the valid documents listed here: https://t.co/BeqUA07J2b
2. has your name (same as that on Aadhaar) pic.twitter.com/9StCwomPnH
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इन शर्तों पर अपडेट होगा एड्रेस
- एड्रेस सिर्फ तभी अपडेट होगा, अगर आप कुछ शर्तों को पूरा करेंगे.
- आधार में रेजिडेंट (जिसे पता अपडेट करना है) और एड्रेस वेरिफायर दोनों का मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए.
- रेजिटेंड और एड्रेस वेरिफायर दोनों को वन-टाइम-पासवर्ड के जरिए पुष्टि करनी होगी.
- रेजिडेंट को एड्रेस वेरिफायर का पता इस्तेमाल करने के लिए उनकी इजाजत लेनी होगी.
- UIDAI की वेबसाइट पर जाएं और नीचे बताएं गए स्टेप को फॉलों करें.
- 'माई आधार' टैब में 'रिक्वेस्ट आधार वेलिडेशन लेटर' को सेलेक्ट करके मंजूरी ली जा सकती है.
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए
एड्रेस वेरिफिकेशन के लिए आप पासपोर्ट, बैंक पासबुक, बैंक स्टेटमेंट, वोटर आईडी, पोस्ट ऑफिस पासबुक, इलेक्ट्रिसिटी बिल (3 महीने से पुराना नहीं) गैस कनेक्श बिल (3 महीने से पुराना नहीं), व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, मैरिज सर्टिफिकेट और स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट जैसे 44 डॉक्यूमेंट जमा करा सकते हैं. इसकी एक लिस्ट UIDAI की वेबसाइट पर दी गई है.
आधार में एड्रेस अपडेट करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं. 'माई आधार' टैब में 'एड्रेस वेलिडेशन लेटर' पर क्लिक करें.
स्टेप 2: यहां 'रिक्वेस्ट फॉर एड्रेस वेलिडेशन लेटर' का एक और पेज खुलेगा. अपना 12 अंकों का आधार नंबर या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी को दर्ज करें. कैप्चा कोड भरें. इसके बाद 'सेंड ओटीपी' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रजिस्टर्ड नंबर पर आए 6 अंक या 8 अंकों के ओटीपी को दर्ज करें. फिर 'लॉग-इन' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपने 'वेरिफायर डिटेल्स' को शेयर करें. अपने एड्रेस वेरिफायर का आधार नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5: वेरिफायर को उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मंजूरी देने के लिए एसएमएस के जरिए लिंक भेजा जाएगा. लिंक पर क्लिक करने पर वेरिफायर को वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी के साथ दूसरा एसएमएस भेजा जाता है. ओटीपी, कैप्चा भरने के बाद वेरिफिकेशन हो जाता है.
स्टेप 6: वेरिफिकेशन के बाद आपको एसएमएस से सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) मिलेगा. अब 'एसआरएन' से लॉग-इन करें. एड्रेस को प्रीव्यू करें और 'सब्मिट' कर दें.
स्टेप 7: सब्मिट होने के बाद आपको एक लेटर मिलेगा. लेटर के साथ 'सीक्रेट कोड' और 'एड्रेस वेलिडेशन लेटर' वेरिफायर के एड्रेस पर भेज दिया जाएगा.
स्टेप 8: इसके बाद दोबारा UIDAI की वेबसाइट पर जाकर 'प्रोसीड टू अपडेट एड्रेस' पर क्लिक करें. यहां आधार से लॉग-इन करें. 'अपडेट एड्रेस वाया सीक्रेट कोड' का विकल्प चुनें.
स्टेप 9: 'सीक्रेट कोड दर्ज' करने के बाद नए एड्रेस को देख लें और 'सब्मिट' पर क्लिक करें. आपका 'अपडेट रिक्वेस्ट नंबर' (URN) स्क्रीन पर दिखेगा.
06:19 PM IST