2000 के कितने नोट छपे? CIC ने अफसरों से मांगा ब्योरा
नोटबंदी के बाद 30 नवंबर 2016 तक कुल कितने 2,000 रुपये और 500 रुपये के नोटों की छपाई की गई, इसकी जानकारी केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) ने अधिकारियों से मांगी है.
RTI कार्यकर्ता ने 9 नवंबर 2016 से 30 नवंबर 2016 के बीच रोजाना छापे गए नोटों की जानकारी मांगी थी. (फोटो : जी न्यूज)
RTI कार्यकर्ता ने 9 नवंबर 2016 से 30 नवंबर 2016 के बीच रोजाना छापे गए नोटों की जानकारी मांगी थी. (फोटो : जी न्यूज)
नोटबंदी के बाद 30 नवंबर 2016 तक कुल कितने 2,000 रुपये और 500 रुपये के नोटों की छपाई की गई, इसकी जानकारी केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) ने अधिकारियों से मांगी है. गुरुग्राम के सूचना के अधिकार (RTI) कार्यकर्ता हरिंदर धींगड़ा ने 9 नवंबर 2016 से 30 नवंबर 2016 के बीच रोजाना छापे गए नोटों की जानकारी मांगी थी. हालांकि पहले उनका आवेदन 1 बार खारिज हो चुका है.
पहले खारिज हो गया था आवेदन
धींगड़ा ने इस जानकारी के लिए आरटीआई अधिनियम के तहत 23 फरवरी 2017 को आवेदन दाखिल किया था. धींगड़ा ने बताया कि केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी (CPIO) ने पहले आवेदन को खारिज कर दिया था. उसके बाद 16 अगस्त 2017 को दूसरी अपील दाखिल की गई. धींगड़ा ने कहा कि 30 नवंबर 2018 को सुनवाई के बाद सूचना आयुक्त सुधीर भार्गव ने 5 दिसंबर 2018 को सूचना देने के आदेश जारी किए.
TRENDING NOW
लॉन्ग टर्म के लिए खरीदें यह Railway Stock, 2 साल में दिया 330% रिटर्न; जानें पोर्टफोलियो वाला टारगेट
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
2016 में लगी थी नोटबंदी
आदेश में कहा गया, "9 नवंबर 2016 से 30 नवंबर 2016 तक रोजाना कितने नोट छापे गए, यह कोई संवेदनशील मामला नहीं है, जिसे आरटीआई अधिनियम की धारा 8(1)(ए) के तहत छूट प्रदान की जाए, इसलिए सीपीआईओ को निर्देश दिया जाता है कि मांगी गई जानकारी मुहैया कराई जाए." साल 2016 में 8 नवंबर की आधी रात को नोटबंदी लागू करने की घोषणा की गई थी.
एजेंसी इनपुट के साथ
09:51 AM IST