योगी सरकार ने दिया किसानों को दिवाली गिफ्ट, मक्का के दाम में 80 रुपये का इजाफा
इस साल खरीफ सीजन में 1 लाख मीट्रिक टन मक्का की खरीद की जाएगी. किसानों को उनकी उपज का 7 दिन के अंदर ऑनलाइन भुगतान कर दिया जाएगा.
मक्का की खरीद 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है और यह 15 जनवरी, 2020 तक चलेगी. मक्का की खरीद सूबे के 22 जिलों में की जाएगी.
मक्का की खरीद 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है और यह 15 जनवरी, 2020 तक चलेगी. मक्का की खरीद सूबे के 22 जिलों में की जाएगी.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार ने दीपावली (Diwali) से पहले प्रदेश के किसानों को दिवाली का गिफ्ट दिया है. सरकार के खरीफ सीजन (Kharif Season) में मक्का खरीद नीति (Maize Procurement) का ऐलान करते हुए मक्का के एमएसपी (Maize MSP) में 60 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया है. साथ ही 20 रुपये प्रति क्विंटल ढुलाई के भुगतान किए जाएंगे. अभी तक मक्का (Maize) का दाम 1700 रुपये/क्विंटल है. सरकार की घोषणा के बाद ये दाम बढ़कर 1760 रुपये/क्विंटल हो जाएंगे.
मक्का की खरीद 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है और यह 15 जनवरी, 2020 तक चलेगी. मक्का की खरीद सूबे के 22 जिलों में की जाएगी.
मंगलवार को लखनऊ में आयोजित प्रदेश कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि उनकी सरकार किसानों (Farmers) के हित के लिए लगातार फैसले ले रही है. उन्होंने बताया कि इस साल खरीफ सीजन में 1 लाख मीट्रिक टन मक्का की खरीद की जाएगी. किसानों को उनकी उपज का 7 दिन के अंदर ऑनलाइन भुगतान कर दिया जाएगा.
TRENDING NOW
22 जिलों में होगी मक्का की खरीद
मक्का खरीद अलीगढ़, फीरोजाबाद, कन्नौज, एटा, मैनपुरी, कासगंज, बदायूं, बहराइच, फर्रुखाबाद, इटावा, हरदोई, कानपुर नगर, जौनपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, गोंडा, बलिया, बुलंदशहर, ललितपुर और श्रावस्ती जिलों में की जाएगी. मक्का की पारदर्शी खरीद की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों को दी गई है.
चीनी मिलों की क्षमता में विस्तार
एक अन्य फैसले के बारे में उन्होंने बताया कि मुंडेरवा में 5,000 टीडीसी क्षमता की चीनी मिल (Sugar Mills) की रिवाइज लागत 438.87 करोड़ रुपये कर दी गई है और 1500 टीडीसी क्षमता बढ़ाई गई है. 18 मेगावाट से 27 मेगावाट कोजन प्लांट होगा और यहां सल्फर फ्री चीनी (Sugar) बनाई जाएगी. इस फैसले से 8500 रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
मुंडेरवा के अलावा पिपराइच चीनी मिल में 5000 टीडीसी और 27 मेगावाट क्षमता का कोजन प्लांट और एथनॉल बनाने के लिए रिवाइज लागत 657.96 करोड़ होगी. 1250 टीसीडी क्षमता की गन्ने के जूस से एथनॉल बनेगा. उत्तर भारत में यह पहली मिल होगी. इससे 30 हजार किसानों को फायदा होगा और 12,500 रोजगार मिलेंगे.
06:38 PM IST