UP Global Investors Summit 2023: पीएम मोदी ने किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, 25 लाख करोड़ के निवेश का आया MoU
UP Global Investors Summit 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी इन्वेस्टर्स समिट का आगाज किया. यह कार्यक्रम अगले तीन दिनों तक चलेगा. समिट शुरू होने से पहले सरकार के पास 25 लाख करोड़ के भारी-भरकम निवेश को लेकर MoU प्रस्ताव आ गया है.
UP Global Investors Summit 2023: आज से यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की शुरुआत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट का उद्घाटन किया है. यह समिट तीन दिनों यानी 10-12 फरवरी तक चलेगा और माना जा रहा है कि इसमें बड़े पैमाने पर प्रदेश में निवेश की घोषणा की जाएगी. इस समिट ने करीब 25 लाख करोड़ के MoU को आकर्षित किया है. यह उत्तर प्रदेश सरकार का प्रमुख निवेश शिखर सम्मेलन है. प्रदेश की योगी सरकार का लक्ष्य उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने की है. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में यूपी ने कई सुधार किए हैं. कुछ ही सालों के भीतर यूपी ने अपनी एक नई पहचान स्थापित कर ली है.
UP देश के विकास का ड्राइवर बन गया है
PM मोदी कहते हैं, आज यूपी की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और सुशासन की है. यह देश का वो राज्य है जहां 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं. इस प्रदेश की पहचान अब वेल्थ क्रिएटर्स के रूप में है. यह पूरे देश के लिए आशा और उम्मीद बन चुका है. अगर भारत दुनिया के लिए निवेश का प्रमुख स्थल है तो उत्तर प्रदेश उसका ग्रोथ ड्राइवर है.
पीएम @narendramodi ने लखनऊ में तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023, ग्लोबल ट्रेड शो और इनवेस्ट यूपी 2.0 का शुभारंभ किया#GlobalInvestorSumit#UttarPradesh @InvestInUp
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) February 10, 2023
Live: https://t.co/41WllKvll6 pic.twitter.com/BBBUweRmxY
देश के युवा भारत को जल्द विकसित देखना चाहते हैं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देश के युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत के youth की सोच में, भारत के समाज की सोच और aspirations में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. देश का हर नागरिक ज्यादा से ज्यादा विकास को लेकर सजग है. वे भारत को जल्द से जल्द विकसित होते देखना चाहते हैं. लोगों की यही सोच और धारना विकास कार्यों में गति लेकर आ रही है.
2 करोड़ रोजगार पैदा होंगे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, UP Global Investors Summit ने करीब 25 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव को आकर्षित किया है. करीब 18 हजार MoU प्रस्ताव आए हैं. सरकार का मकसद इसकी मदद से कम से कम 10 लाख करोड़ का निवेश प्राप्त करना है. अगर यह निवेश आ जाता है तो आने वाले समय में डायरेक्ट और इन-डायरेक्ट रूप से करीब 2 करोड़ रोजगार पैदा होंगे.
UPGIS23 यूपी की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने की दिशा में अभिन्न हिस्सा है, मुझे खुशी है कि इसमें नीदरलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, जापान, साउथ कोरिया, इटली, UAE के बिजनेसमैन योगदान दे रहे हैं: #UPCM @myogiadityanath#UPInvestorsSummit pic.twitter.com/rzDkjb5gB5
— UP Investors Summit (@InvestInUp) February 10, 2023
1 ट्रिलियन इकोनॉमी के लिए यह कार्यक्रम अहम
इस कार्यक्रम में देश और विदेश के दिग्गज उद्योगपति के साथ-साथ कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए हैं. अपने संबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों ने 16 अलग-अलग देशों के 21 शहरों में रोड शो किया. इस काम को सफल बनाने में उस देश में भारत के राजदूतों ने अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि वन ट्रिलियन डॉलर बनाने की दिशा में उठाया गया यह अहम कदम है. मुझे खुशी है कि इसमें नीदरलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, जापान, साउथ कोरिया, इटली, UAE के बिजनेसमैन योगदान दे रहे हैं.
भारत तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश केवल आर्थिक ग्रोथ ही नहीं, बल्कि 360 डिग्री डेवलपमेंट करेगा: एन चंद्रशेखरन, चेयरमैन, टाटा एंड संस pic.twitter.com/DSSluldVid
— UP Investors Summit (@InvestInUp) February 10, 2023
दिग्गज उद्योगपतियों ने क्या कहा
टाटा एंड संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार के बाद विदेशी पर्यटकों के लिए यूपी पहली पसंद है क्योंकि यहां कई धार्मिक, ऐतिहासिक और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश केवल आर्थिक ग्रोथ ही नहीं, बल्कि 360 डिग्री डेवलपमेंट करेगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने. उसके बाद से देश का विकास बहुत तेजी से हुआ है. आदित्य बिड़ला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का कायापलट हो गया है.
03:28 PM IST