Budget 2023 for Agniveer: अग्निवीरों के लिए बजट में हुआ बड़ा ऐलान, वित्त मंत्री ने टैक्स में दी बड़ी राहत
Budget 2023 for Agniveer: वित्त मंत्री ने बजट में अग्निपथ स्कीम 2022 (Agneepath Scheme 2022) में नामांकित अग्निवीरों द्वारा अग्निवीर कॉर्पस फंड (Agniveer Corpus Fund) से प्राप्त भुगतान को टैक्स से छूट देने की घोषणा की.
Budget 2023 for Agniveer: वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को आम बजट (Budget 2023) पेश किया. वित्त मंत्री ने बजट में अग्निपथ स्कीम 2022 (Agneepath Scheme 2022) में नामांकित अग्निवीरों द्वारा अग्निवीर कॉर्पस फंड (Agniveer Corpus Fund) से प्राप्त भुगतान को टैक्स से छूट देने की घोषणा की. उन्होंने कहा, अग्निवीर (Agniveer) की 'सेवा निधि खाते' में अग्निवीर द्वारा या केंद्र सरकार द्वारा किए गए अंशदान को उसकी कुल आय की गणना से कटौती किए जाने का प्रस्ताव है. अग्निवीर निधि को EEE स्तर प्रदान किया गया है.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल सेना में नए जवानों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लॉन्च की थी. योजना के तहत पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों को अग्निवीर के रूप में चार साल की अवधि के लिए देश की तीनों सेनाओं के अधिकारी के रैंक से नीचे कैडर में भर्ती किया गया है. 17.5 से लेकर 21 साल की आयु के बीच के उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
ये भी पढ़ें- Budget 2023 for Agriculture: किसानों के लिए वित्त मंत्री ने किए ये 8 बड़े ऐलान, नेचुरल खेती पर जोर
12 लाख रुपये पर कोई टैक्स नहीं
TRENDING NOW
नई स्कीम के तहत, शुरुआती सैलरी 30,000 रुपये महीना होगी जो चौथा साल खत्म होते-होते 40,000 तक पहुंच जाएगी. सरकार सैलरी का 30% हिस्सा बचत के रूप में रख लेगी और उतना ही 'सेवा निधि' में जमा करेगी. बाकी 70% सैलरी खाते में क्रेडिट होगी. एक सैनिक को चार साल की सर्विस के बाद 10 से 12 लाख रुपये मिलेंगे जो टैक्स-फ्री होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:43 PM IST