Udyog Aadhaar: आज ही कराएं रजिस्ट्रेशन, फायदे इतने कि गिनते ही रह जाएंगे; यहां जानें डीटेल
Udyog Aadhaar: उद्योग आधार कंपनियों के लिए वो रजिस्ट्रेशन प्रोसेस है, जिसके तहत वो खुद को सूक्ष्म, लघु या मध्यम (MSMEs) श्रेणी के तहत रजिस्टर कराती हैं.
Udyog Aadhaar: पहले क्या होता था कि अगर आप कोई कंपनी चला रहे हैं और इसे सूक्ष्म, लघु या मध्यम (MSMEs) श्रेणी के तहत रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपको इसके लिए लंबे तामझाम से गुजरना पड़ता था, लेकिन इस प्रक्रिया को आसान करने के लिए उद्योग आधार लाया गया है, जिसने सबकुछ बहुत आसान तो किया है, अब उद्योगों को इतने फायदे हैं कि वो ज्यादा बेहतर कर सकते हैं.
उद्योग आधार है क्या?
उद्योग आधार कंपनियों के लिए वो रजिस्ट्रेशन प्रोसेस है, जिसके तहत वो खुद को सूक्ष्म, लघु या मध्यम (MSMEs) श्रेणी के तहत रजिस्टर कराती हैं. इस प्रोसेस के तहत उन्हें एक यूनीक नंबर दिया जाता है, साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रूफ के तौर पर उन्हें एक प्रमाणपत्र भी मिलता है. सरकार इसे देश में मौजूद सभी कंपनियों को MSMEs कैटेगरी के तहत मिलने वाले लाभ पहुंचाना चाहती हैं. इसके लिए सोल प्रोपराइटरशिप रखने वाली कंपनियों के डायरेक्टर, ओनर और प्रोपराइटर को अपनी आधार डीटेल देनी होती हैं, वहीं पार्टनरशिप वाली फर्म्स/कंपनियों को अपना उद्योग आधार नंबर देना होता है.
क्या हैं उद्योग आधार के फायदे?
उद्योग आधार के तहत खुद को रजिस्टर कराने के कई फायदे हैं, एक तो पूरा प्रोसेस ऑनलाइन और सिंपल है, साथ ही कई और बेनेफिट्स भी मिलते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
- एक्साइज ड्यूटी से छूट मिलती है.
- डायरेक्ट टैक्स कानूनों में छूट मिलती है.
- पेटेंट और ट्रेडमार्क कराने के लिए फीस पर सब्सिडी मिलती है.
- सरकारी लोन योजनाओं में आपको ब्याज पर सब्सिडी मिलेगी. साथ ही लोन अमाउंट भी गारंटीड रहेगा.
- अगर आप विदेशी बिजनेस एक्सपो में भाग लेते हैं तो सरकार आपको अतिरिक्त वित्तीय सहायता देती है.
- बिजली भी सब्सिडी पर मिलती है.
- अगर आप सरकारी टेंडर के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको अतिरिक्त छूट मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:46 PM IST