Trade Deficit in February: फरवरी में व्यापार घाटा में आई गिरावट, निर्यात में आई तेजी
Trade Deficit in February: फरवरी में भारत के व्यापार घाटा में मामूली गिरावट दर्ज की गई. बीते महीने यह 17.43 बिलियन डॉलर रहा जो जनवरी में 17.76 बिलियन डॉलर रहा था. फरवरी 2022 में यह 18.75 बिलियन डॉलर रहा था.
Trade Deficit in February: फरवरी महीने के लिए ट्रेड का डेटा आ गया है. जनवरी के मुकाबले फरवरी महीने में ट्रेड डेफिसिट में मामूली गिरावट दर्ज की गई. बीते महीने व्यापार घाटा 17.43 बिलियन डॉलर रहा जो जनवरी में 17.76 बिलियन डॉलर रहा था. फरवरी 2022 में भारत का व्यापार घाटा 18.75 बिलियन डॉलर रहा था. आयात में भी बीते महीने उछाल दर्ज किया गया. आयात 51.31 बिलियन डॉलर रहा जो जनवरी में 50.66 बिलियन डॉलर रहा था. फरवरी 2022 में यह 55.90 बिलियन डॉलर रहा था.
निर्यात में भी आया उछाल
फरवरी महीने में निर्यात में भी तेजी दर्ज की गई. यह आंकड़ा 33.88 बिलियन डॉलर रहा जो जनवरी महीने में 32.91 बिलियन डॉलर रहा था. एक साल पहले फरवरी 2022 में भारत का निर्यात 37.15 बिलियन डॉलर रहा था.
लगातार तीसरे महीने निर्यात में गिरावट
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी में लगातार तीसरे महीने निर्यात में गिरावट दर्ज की गई. सालाना आधार पर फरवरी में निर्यात 8.8 फीसदी की गिरावट के साथ 33.88 बिलियन डॉलर रहा. आयात में भी सालाना आधार पर 8.21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 51.31 बिलियन डॉलर रहा.
चालू वित्त वर्ष में अब तक निर्यात 405.94 बिलियन डॉलर
TRENDING NOW
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल 2022 से लेकर फरवरी 2023 के बीच भारत का ओवरऑल मर्चेंडाइज निर्यात सालाना आधार पर 7.5 फीसदी उछाल के साथ 405.94 बिलियन डॉलर रहा. इस दौरान आयात में सालाना आधार पर 18.82 फीसदी की तेजी रही और यह आंकड़ा 653.47 बिलियन डॉलर का रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:51 PM IST