Tomato-Onion Price: पिछले 1 महीने में 9-29% तक घटे प्याज-टमाटर के दाम, जानिए ताजा कीमत
Tomato-Onion Price Decline: मंत्रालय की ओर से जारी किए आंकड़ों को देखें तो पिछले एक महीने में प्याज की कीमतों में 9 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
Tomato-Onion Price Decline: बढ़ती महंगाई के बीच एक बड़ी राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है. पिछले एक महीने में टमाटर और प्याज की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है. उपभोक्ता मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी और बताया है कि ज्यादा आपूर्ति और मानसून के कारण प्याज की खुदरा कीमत काबू में है. मंत्रालय की ओर से जारी किए आंकड़ों को देखें तो पिछले एक महीने में प्याज की कीमतों में 9 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
प्याज-टमाटर की ताजा कीमत
मंत्रालय की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उनके मुताबिक, टमाटर की राष्ट्रीय औसतन रिटेल कीमत मंगलवार को 37.35 रुपए प्रति किलो है, जो कि एक महीने पहले 52.5 रुपए प्रति किलो थी. इसके अलावा प्याज की ऑल इंडिया औसतन कीमत मंगलवार को 25.78 रुपए प्रति किलो थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
2.5 लाख टन का स्टोरेज किया तैयार
उपभोक्ता मंत्रालय की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक, सरकार ने चालू वित्त वर्ष में प्याज का 2.5 लाख टन को रिजर्व करके रखा है, जो कि अभी तक का सबसे ज्यादा भंडारण है. इतनी बड़ी मात्रा में भंडारण की वजह से प्याज के दाम पर मंडी में ज्यादा असर नहीं पड़ा. कृषि मंत्रालय की ओर से प्याज का 317.03 लाख टन का उत्पादन किया गया.
राज्यों और सरकारी एजेंसियों के जरिए बिकेगी प्याज
बता दें कि प्याज का स्टॉक ओपन मार्केट सेल्स, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश और सरकारी एजेंसियों के जरिए निकाला जाएगा. ये सप्लाई रिटेल आउटलेट्स को होगी. इसके जरिए उन शहरों पर ध्यान केंद्रिय किया जाएगा, जहां पर प्याज की कीमतें बहुत ज्यादा होंगी. इसके अलावा मुख्य मंडियों में भी इसकी आपूर्ति की जाएगी.
.
08:49 PM IST