Fraud Alert! मुंबई पुलिस ने किया लोगों को अलर्ट, 5G का झांसा देकर फ्रॉड कर रहे है धोखाधड़ी- न करें ये गलतियां
Fraud Alert: मुंबई पुलिस का कहना है कि, 'टेक जगत में नए अपडेट आने से साइबर एक्टिव हो गया है. हाल ही में फ्रॉड्स्टर्स लोगों को एक SMS के जरिए 5G को कन्वर्ट कराने की सलाह दे रहा है.
http://13.251.227.158/hindi/stock-markets/stocks/ashish-kacholia-portfolio-ace-investor-buy-new-stake-in-megastar-foods-q2fy23-this-fmcg-stocks-gives-more-than-80-percent-return-ytd-99588
http://13.251.227.158/hindi/stock-markets/stocks/ashish-kacholia-portfolio-ace-investor-buy-new-stake-in-megastar-foods-q2fy23-this-fmcg-stocks-gives-more-than-80-percent-return-ytd-99588
Fraud Alert: देशभर में 5G सर्विस की शुरुआत हो चुकी है. रिलायंस जियो और एयरटेल ने अपनी 5G सुविधा कुछ शहरों में लाइव कर दी है. ये सुविधा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी जैसे शहरों लोगों को मिलने लगी है. लेकिन आपको फिर भी सतर्क रहना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि 5G सर्विस के लॉन्चिंग के बाद से ही साइबर क्राइम एक्टिव हो गया है. फ्रॉड आपको 5G सिम को अपग्रेड के नाम पर एक लिंक भेजेगा, जिस पर क्लिक करते ही लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे कटने लगेंगे. इसी संबंध में मुंबई पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
साइबर क्राइम से रहें अलर्ट
मुंबई पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में मुंबई पुलिस ने लोगों को साइबर क्राइम से बचने की सलाह दी है. मुंबई पुलिस का कहना है कि, 'टेक जगत में नए अपडेट आने से साइबर एक्टिव हो गया है. हाल ही में फ्रॉड्स्टर्स लोगों को एक SMS के जरिए 5G को कन्वर्ट कराने की सलाह दे रहा है.'
Risk Alert!
— मुंबई पोलीस - Mumbai Police (@MumbaiPolice) October 12, 2022
Upgradation in tech brings about a new wave of scammers waiting to pounce. The most recent one is fraudsters offering to guide you to convert to 5G.
Do not share your personal/banking information or click on any unknown links.#Scam2022 #5GScam #CyberSafe pic.twitter.com/9S0XphLM9Q
न करें बैंकिंग डीटेल्स शेयर
मुंबई पुलिस ने आगे आगाह करते हुए बताया कि, 'अगर फ्रॉड आपको 5G कन्वर्ट कराने की सलाह देता है और उसके लिए आपके साथ कोई लिंक शेयर करता है, तो अपनी बैंकिंग और पर्सनल डीटेल्स शेयर न करें.'
किन बातों का रखें खास ख्याल
- स्कैमर्स फोन सर्विस कंपनी से होने का दावा करेगा
- आपको 4G से 5G सर्विस में कन्वर्ट कराने की सलाह देगा
- आपके ऊपर दबाव डालेगा आपकी पर्सनल और बैंकिंग डीटेल्स शेयर करने का
- साथ ही आपके साथ अलग-अलग लिंक्स शेयर करेगा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
01:51 PM IST