CPI Inflation: अक्टूबर में 4 महीने के निचले स्तर पर आई खुदरा महंगाई, खाने का सामान सस्ता होने का असर
CPI Inflation: कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आधारित खुदरा महंगाई सितंबर में 3 महीने के निचले स्तर 5.02% थी. इससे पहले, जून में महंगाई दर 4.87% दर्ज की गयी थी.
(File Image)
(File Image)
CPI Inflation: खाने का सामान सस्ता होने से अक्टूबर में खुदरा महंगाई (Retail Inflation) में नरमी आई और यह चार महीने के निचले स्तर 4.87% पर रही. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आधारित खुदरा महंगाई सितंबर में 3 महीने के निचले स्तर 5.02% थी. इससे पहले, जून में महंगाई दर 4.87% दर्ज की गयी थी.
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने अक्टूबर बैठक में चालू वित्त वर्ष 2023-24 में खुदरा महंगाई 5.4% रहने का अनुमान लगाया है. यह 2022-23 के 6.7% के मुकाबले कम है. सरकार ने आरबीआई को खुदरा महंगाई दर 2% घट-बढ़ के साथ 4% पर रखने की जिम्मेदारी दी हुई है. केंद्रीय बैंक द्विमासिक मौद्रिक नीति पर विचार करते समय मुख्य रूप से खुदरा महंगाई पर गौर करता है.
ये भी पढ़ें- Success Story: धान-गेहूं नहीं, इसकी खेती से रोज 20-30 हजार रुपये कमा रहा है ये शख्स, जानिए सफलता की कहानी
कहां घटी महंगाई?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनाज पर महंगाई दर अक्टूबर में घटकर 10.65% पर आ गई है जो सितंबर में 10.95% थी. अक्टूबर में मांस और मछली पर महंगाई दर घटकर 3.27% रही. यह सितंबर में 4.1% थी. दूध की महंगाई 6.9% से घटकर अक्टूबर में 6.44% पर आ गई. तेल की महंगाई घटकर 13.73% पर आ गई.
सब्जियों की महंगाई अक्टूबर में घटकर 2.7% हो गई. हालांकि, दाल की महंगाई दर बढ़ी है. अक्टूबर में बढ़कर 18.79% हो गई है. सितंबर में यह 16.4% थी.
06:52 PM IST