RBI जल्द जारी करेगा 100 रुपए का नया नोट, होंगी ये खासियत, कर लें पहचान
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) जल्द ही 100 रुपये के नोट नए बदलाव के साथ जारी करेगा. नए नोट में RBI के नए गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे.
बैंगनी रंग का 100 रुपए का नोट एटीएम में भी मिलना शुरू हो जाएगा. (फोटो: RBI)
बैंगनी रंग का 100 रुपए का नोट एटीएम में भी मिलना शुरू हो जाएगा. (फोटो: RBI)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) जल्द ही 100 रुपये के नोट नए बदलाव के साथ जारी करेगा. नए नोट में RBI के नए गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे. इन नोटों का डिजाइन सभी मामलों में महात्मा गांधी (नई) सीरिज के 100 रुपये के बैंक नोटों के समान है. नया नोट भी बैंगनी रंग का ही होगा. जल्द ही बैंगनी रंग का 100 रुपए का नोट एटीएम में भी मिलना शुरू हो जाएगा. इसमें एक खास फीचर को शामिल जा सकता है. लेकिन, अक्सर नए नोट आने पर उनकी फीचर इमेज नोट तैयार कर लिया जाता है. इसलिए जरूरी है कि आप जान लें असली-नकली में क्या फर्क होता है.
क्या होगी नोट की खासियत
- नए नोट (बैंगनी नोट) का साइज पुराने 100 रुपए के नोट के बराबर होगा.
- यह नोट भी गांधी सीरीज का ही नोट होगा.
- इसकी डिजाइन भी बिल्कुल मौजूदा नए नोट की तरह होगी.
- नए फीचर और नए आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर वाला नोट होगा.
- अभी 100 रुपए के नोट की औसतन उम्र ढ़ाई से साढ़े तीन साल है.
- नए नोट की उम्र करीब 7 साल होगी.
- मौजूदा 100 रुपए के 1000 नोट छापने में 1570 रुपए का खर्च आता है.
- नए नोट की छपाई में 20 फीसदी ज्यादा खर्च आएगा.
- नोट को बार-बार मोड़ने से फटने का खतरा भी 20 फीसदी कम होगा.
क्या है असली 100 रुपए के नए नोट की पहचान
- RBI के मुताबिक, 100 रुपए के नए नोट के फ्रंट में देवनागरी में 100 लिखा दिखेगा. नोट के मध्य में महात्मा गांधी की तस्वीर है. छोटे अक्षरों में 'RBI', 'भारत', 'India' और '100' लिखा है.
- मूल्य वर्ग अंक 100 के साथ आर-पार मिलान है. मूल्य वर्ग अंक 100 के साथ लेटेंट चित्र भी मौजूद है. सुरक्षा के लिहाज से सिक्योरिटी थ्रेड भी लगाया गया है.
- इसमें कलर शिफ्ट भी आपको देखने को मिलेगा. जब आप नोट को मोड़ेगे, तो थ्रेड का रंग हरे से नीला हो जाएगा.
- महात्मा गांधी के चित्र के दाईं तरफ गारंटी खंड, वचन खंड सहित गवर्नर के हस्ताक्षर और भारतीय रिजर्व बैंक का प्रतीक है.
- दाईं ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक दिखाई देगा. महात्मा गांधी का चित्र और इलेक्ट्रोटाइप (100) वॉटरमार्क में नजर आएगा.
- संख्या पैनल भी दिया गया है. इसमें ऊपर बाईं और नीचे दाईं ओर छोटे से बढ़ते आकार के अंक हैं.
- दृष्टबाधित लोगों की खातिर इसमें इंटैलियो या उभरी हुई छपाई में महात्मा गांधी का चित्र, अशोक स्तंभ प्रतीक, उबरे हुए त्रिकोणीय पहचान चिन्ह माइक्रो-टैक्स्ट 100 के साथ, चार कोणीय ब्लीड रेखाएं भी हैं.
- नोट के पीछे-नोट की बाईं तरफ मुद्रण वर्ष, स्लोगन सहित स्वच्छ भारत का लोगो, भाषा पैनल, 'रानी की वाव' का चित्र देखने को मिलेगा.
- अगर आप 100 रुपये के इन सभी फीचर को याद नहीं रख पाएं, तो आपके सामने ऑनलाइन इसके फीचर चेक करने का विकल्प भी है. RBI ने एक वेबसाइट 'paisaboltahai.rbi.org.in' शुरू की है. यहां आप बड़ी आसानी से नोटों के फीचर जान सकते हैं.
TAGS:
Written By:
शुभम् शुक्ला
Updated: Wed, Feb 27, 2019
02:52 PM IST
02:52 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़