रेपो रेट में बढ़ोतरी पर SBI ग्रुप के CEA ने दिया सुझाव, कहा- RBI को फेडरल रिजर्व से अलग रुख अपनाने पर सोचना चाहिए
SBI ग्रुप के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष ने कहा, आरबीआई को गंभीरता से सोचना चाहिए कि क्या वह ब्याज दर में बढ़ोतरी के मामले में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के कदम को ''हूबहू'' जारी रख सकता है.
Repo Rate Hike: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्रुप के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष (Soumya Kanti Ghosh) ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को ब्याज दर में बढ़ोतरी के मामले में एक सुझाव दिया है. घोष कहा कि आरबीआई को गंभीरता से सोचना चाहिए कि क्या वह ब्याज दर में बढ़ोतरी के मामले में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के कदम को ''हूबहू'' जारी रख सकता है.
भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स (Bharat Chamber of Commerce) द्वारा आयोजित एक प्रोग्राम घोष ने कहा कि उन्हें अल्पावधि में फेडरल रिजर्व के रेट ग्रोथ साइकिल का अंत नहीं दिख रहा है और ऐसे में आरबीआई के लिए अलग सोचने का वक्त है.
ये भी पढ़ें- Mutual Funds: निवेश के लिए फिर से खुला मोतीलाल ओसवाल का ये फंड, ₹500 से करें शुरुआत
फेडरल रिजर्व के चक्र का जल्द अंत नहीं
उन्होंने कहा, मेरा कहना यह है कि क्या हम फेडरल रिजर्व का हूबहू अनुसरण कर सकते हैं? किसी समय तो हमें रुकने और सोचने की जरूरत है कि क्या पहले की दर वृद्धि (RBI द्वारा) का प्रभाव प्रणाली में कम हो गया है… मुझे नहीं लगता कि फेडरल रिजर्व के चक्र का जल्द ही कोई अंत होगा. वह तीन या इससे अधिक बार दरों में बढ़ोतरी कर सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- IPO: 13 मार्च को खुलेगा Global Surfaces का इश्यू, प्राइस बैंड 133-140 रुपये/ शेयर तय, जानिए सभी जरूरी बातें
जनवरी में महंगाई दर बढ़ी
देश की मुद्रास्फीति जनवरी 2023 में बढ़कर 6.52% हो गई, जो आरबीआई के सहनशील स्तर 6% से अधिक है. इससे पहले 2022 के 12 महीनों में से 10 महीनों में मुद्रास्फीति 6% से ज्यादा रही थी.
ये भी पढ़ें- शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अलर्ट! आपके पास है ये अकाउंट तो 31 मार्च तक कर लें ये काम, वरना खाता हो जाएगा फ्रीज
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)
06:41 PM IST