RBI अब AI का करेगा इस्तेमाल, Banks और NBFC पर रखेगा नजर
RBI: मैकिन्से एंड कंपनी इंडिया एलएलपी और एक्सेंचर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड इंडिया को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. कॉन्ट्रैक्ट की कीमत करीब 91 करोड़ रुपये है.
RBI ने AI के इस्तेमाल से रेगुलेटरी सुपरविजन में सुधार के लिए मैकिन्से, एक्सेंचर सॉल्यूशंस को चुना. (File Image)
RBI ने AI के इस्तेमाल से रेगुलेटरी सुपरविजन में सुधार के लिए मैकिन्से, एक्सेंचर सॉल्यूशंस को चुना. (File Image)
RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने अपने सुपरविजन काम के लिए आर्टिफिशियल एंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) का इस्तेमाल कर एक व्यवस्था तैयार करने के लिए वैश्विक परामर्श फर्म मैकिन्से एंड कंपनी इंडिया एलएलपी और एक्सेंचर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड इंडिया को चुना है.
आरबीआई अपने विशाल डेटाबेस का विश्लेषण करने और बैंकों तथा गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) पर रेगुलेटरी सुपरविजन में सुधार लाने के लिए एडवांस एनालिटिक्स, एआई (AI) और एमएल (ML) का बड़े पैमाने पर उपयोग करना चाहता है. इसके लिए, केंद्रीय बैंक बाहरी विशेषज्ञों को नियुक्त करने की योजना बना रहा है.
ये भी पढ़ें- आज ही शुरू करें ये बिजनेस, लाखों में कमाएं, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी
पिछले साल मंगाया था EoI
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले साल सितंबर में, आरबीआई ने सुपरविजन में एडवांस विश्लेषण, AI और ML के उपयोग के लिए सलाहकारों को शामिल करने के लिए अभिरुचि पत्र (EoI) आमंत्रित किए थे. ईओआई दस्तावेज में निर्धारित जांच/मूल्यांकन के आधार पर, केंद्रीय बैंक ने सलाहकारों के चयन के लिए सात आवेदकों को छांटा था.
ये सात कंपनियां- एक्सेंचर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, डेलॉयट टौशे तोहमात्सू इंडिया एलएलपी, अर्न्स्ट एंड यंग एलएलपी, केपीएमजी एश्योरेंस एंड कंसल्टिंग सर्विसेज एलएलपी, मैकिन्से एंड कंपनी और प्राइसवाटरहाउस कूपर्स प्राइवेट लिमिटेड थीं.
ये भी पढ़ें- अनार की ये 5 किस्में, कराएगी तूफानी कमाई
91 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट
रिजर्व बैंक (RBI) के डॉक्युमेंट्स के अनुसार, इनमें से मैकिन्से एंड कंपनी इंडिया एलएलपी और एक्सेंचर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड इंडिया को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. कॉन्ट्रैक्ट की कीमत करीब 91 करोड़ रुपये है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:34 PM IST