मंदी पर बोले RBI गर्वनर शक्तिकांत दास, मंदी आने की संभावना कम, फिर भी कई देशों में आ सकता है सॉफ्ट रिसेशन
Post-budget RBI Board Meeting: आरबीआई गवर्नर ने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक उतना गंभीर नहीं दिखता जितना छह महीने पहले था. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि अब बात सॉफ्ट रिसेशन या सिर्फ स्लोडाउन की है.
अगले वित्त वर्ष (2023-24) में करीब 5.3% पर रहने का अनुमान है. (Image- ANI)
अगले वित्त वर्ष (2023-24) में करीब 5.3% पर रहने का अनुमान है. (Image- ANI)
Post-budget RBI Board Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने मंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक उतना गंभीर नहीं दिखता जितना छह महीने पहले था. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि अब बात सॉफ्ट रिसेशन या सिर्फ स्लोडाउन की है. सॉफ्ट रिसेशन फिर भी कई देशों में आ सकता है. आरबीआई के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज अपनी पोस्ट-बजट बैठक की.
वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक खत्म होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दास ने कहा कि वास्तविक ब्याज दरें अभी सकारात्मक क्षेत्र में आई हैं और नकारात्मक वास्तविक दरों का बने रहना जोखिम पैदा कर सकता है जिससे बचा जाना चाहिए. आरबीआई की ग्रोथ रेट बनाए रखने की प्रक्रिया का हिस्सा है.
TRENDING NOW
ये भी पढ़ें- कमाई का मौका! इंदौर म्युनिसिपल बॉन्ड में निवेश कर 9 वर्षों तक पाएं रेगुलर इनकम, जानिए सभी जरूरी बातें
आरबीआई गवर्नर ने कहा, पिछले तीन साल के बाद कुछ समय पहले ही पॉजिटिव ट्रेजेक्टरी में आया है. ज्यादा समय तक नेगेटिव में रखना फाइनेंसियल स्टेबिलिटी के लिए सही नहीं है. स्टेक होल्डर कंसल्टेशन पर विचार करते है और आगे भी करते रहेंगे. स्टेकहोल्डर कंसल्टेशनहाल ही में पेनल चार्जेस के लिए भी ड्राफ्ट सर्कुलर जारी करेंगे. ओवरसीज रेगुलेटर से रिप्लाई आने में समय लगता है, इस वजह से कई बार समय लगता है.
रिस्क देखकर रखा गया महंगाई का टारगेट
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि खुदरा महंगाई के अगले वित्त वर्ष (2023-24) में करीब 5.3% पर रहने का अनुमान है और कच्चे तेल की कीमतें कम होने पर इसमें और भी गिरावट आ सकती है. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए मुद्रास्फीति का आकलन कच्चा तेल के 95 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहने की संभावना के आधार पर किया गया है.
03:03 PM IST