विद्युतीकरण से रेलवे को होगी सालाना 13 हजार करोड़ रुपये की बचत : मनोज सिन्हा
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि रेल लाइनों का विद्युतीकरण पूरा होने से ईंधन खर्च में प्रति वर्ष 13 हजार करोड़ रुपये की बचत होगी और कार्बन उत्सर्जन प्रति वर्ष करीब 34 लाख टन कम होगा.
नई दिल्ली : रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि रेल लाइनों का विद्युतीकरण पूरा होने से ईंधन खर्च में प्रति वर्ष 13 हजार करोड़ रुपये की बचत होगी और कार्बन उत्सर्जन प्रति वर्ष करीब 34 लाख टन कम होगा.
रेल मंत्री ने नीति आयोग के सहयोग से रेल मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘ई-मोबिलिटी इन इंडियन रेलवेज’ (रेलवे के विद्युतीकरण) कार्यक्रम में कहा कि इस अभियान से अभी तक ऊर्जा खरीद में 7,504 करोड़ रुपये की बचत हुई है.
उन्होंने कहा कि भारतीय रेल को सौर ऊर्जा लक्ष्य बढ़ाना चाहिए और इस क्षेत्र में देश की अगुआई करनी चाहिए. रेलवे को प्रधानमंत्री के स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा के दृष्टिकोण का पालन करना चाहिए. रेलवे को इथेनॉल ब्लेंडिंग पर भी ध्यान देना चाहिए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा कि रेल लाइनों के विद्युतीकरण की पहचान खर्च कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कारक के तौर पर की गयी है.
बता दें कि सरकार रेलवे के विद्युतिकरण पर तेजी से काम कर रही है. सरकार ने पांच साल के अंदर सभी डीजल इंजन को बिजली इंजन में बदले का प्लान तैयार किया है.
07:37 PM IST