IPO लाने की सरकार कर रही जोरदार तैयारी, 90,000 करोड़ रुपये का है लक्ष्य
IPO: शुक्रवार को पेश 2019-20 के अंतरिम बजट में 90,000 करोड़ रुपये के रणनीतिक विनिवेश का लक्ष्य रखा गया है. यह चालू वित्त वर्ष के 80,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य से अधिक है.
अगले वित्त वर्ष में 10 केंद्रीय लोक उपक्रमों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना.
अगले वित्त वर्ष में 10 केंद्रीय लोक उपक्रमों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना.
सरकार की अगले वित्त वर्ष में 10 केंद्रीय लोक उपक्रमों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना है. इसमें टिहरी बांध निगम इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल), रेलटेल और टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) जैसी कंपनियां शामिल हैं. इसी के साथ सरकार ने 2019-20 में 90,000 करोड़ रुपये के विनिवेश का लक्ष्य रखा है. वित्त मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी.
मंत्रालय की है यह योजना
निवेश एवं लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव अतनु चक्रवर्ती ने कहा मंत्रालय की योजना केंद्रीय लोक उपक्रमों के रणनीतिक विनिवेश पर आगे बढ़ने और सरकारी कंपनियों के मुख्य काम से इतर परिसंपत्तियों के मौद्रीकरण की है. चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘ हमने पहले ही 10 आईपीओ लाने की तैयारी की है, क्योंकि बहुत सी कंपनियां है जिन्हें अपनी न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता के लक्ष्य को पाना है. हम नई थीम पर आधारित ‘इक्विटी ट्रेडेड फंड’ (ईटीएफ) भी लाएंगे. इसके अलावा रणनीतिक विनिवेश की भी योजना है जिसे चुनाव बाद और तेजी से किया जाएगा. साथ ही अगले साल हम परिसंपत्तियों के मौद्रीकरण भी ध्यान देंगे.’’
रणनीतिक विनिवेश का लक्ष्य
शुक्रवार को पेश 2019-20 के अंतरिम बजट में 90,000 करोड़ रुपये के रणनीतिक विनिवेश का लक्ष्य रखा गया है. यह चालू वित्त वर्ष के 80,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य से अधिक है. चालू वित्त वर्ष के 10 महीनों में केंद्रीय लोक उपक्रमों में हिस्सेदारी बिक्री, ईटीएफ की किस्तों और शेयर पुनर्खरीद से 36,000 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. सरकार को मार्च अंत तक विनिवेश से 44,000 करोड़ रुपये और जुटाने हैं. चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘सभी लेनदेन प्रक्रिया में हैं. चालू वित्त वर्ष में हम 80,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य हो प्राप्त कर लेंगे.’’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इनसे इतना जुटाएंगे रकम
सरकार को ओएनजीसी, कोल इंडिया और इंडियन ऑयल समेत अन्य केंद्रीय लोक उपक्रमों के शेयर पुनर्खरीद से 12,000 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरईसी) में सरकार की हिस्सेदारी पावर फाइनेंस कारपोरेशन (पीएफसी) के खरीदे जाने से सरकार को 15,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी. इसके अलावा पवन हंस का विनिवेश मार्च 2019 तक पूरा होने की उम्मीद है.
(इनपुट एजेंसी से)
07:34 PM IST