2047 तक विकसित देश बनेगा भारत, विकास की गति को ‘टॉप गियर’ में ले जाने की जरूरत- पीएम मोदी
Post-Budget webinar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को अर्थव्यवस्था के लिए प्रेरक शक्ति मानती है और इससे भारत को 2047 तक एक विकसित देश बनने में मदद मिलेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (Image- Pib)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (Image- Pib)
Post-Budget webinar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को अर्थव्यवस्था के लिए प्रेरक शक्ति मानती है और इससे भारत को 2047 तक एक विकसित देश बनने में मदद मिलेगी. मोदी ने बजट के बाद इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश (Infrastructure and Investment) के विषय पर आयोजित एक वेबिनार में कहा कि इस साल का बजट देश में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के विकास को नयी ऊर्जा प्रदान करता है.
उन्होंने कहा, हम इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को अर्थव्यवस्था के लिए प्रेरक शक्ति मानते हैं. भारत इस रास्ते पर चलकर 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य हासिल कर लेगा.
ये भी पढ़ें- इस बैंक के ग्राहकों को बड़ा झटका, RBI ने खाते से ₹5 हजार से ज्यादा कैश निकालने पर लगाई रोक
पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान निभाएगा अहम भूमिका
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मोदी ने कहा कि अब इस विकास की गति को तेज करने और ‘टॉप गियर’ में ले जाने की जरूरत है और इसमें ‘प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान’ (PM Gati Shakti National Master Plan) महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार सड़क, रेलवे, बंदरगाह और हवाई अड्डा जैसे सभी क्षेत्रों में आधुनिक बुनियादी ढांचा तैयार करने की दिशा में काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- Gold Hallmarking: 1 अप्रैल से सोना और ज्वैलरी खरीदने का बदल जाएगा नियम, सरकार ने जारी किया नया आदेश
सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर का मजबूत होना भी जरूरी
उन्होंने कहा कि इससे व्यवसायों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और ‘लॉजिस्टिक’ (माल की ढुलाई एवं आपूर्ति प्रबंधन) लागत को कम करने में मदद मिलेगी. फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती के साथ-साथ देश के सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर का मजबूत होना भी उतना ही जरूरी है. इसलिए स्किल डेवलपमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, फाइनेंस स्किल पर जोर दिया बहुत जरूरी है. आप न केवल देश के विकास में योगदान दे रहे हैं बल्कि भारत के विकास इंजन को भी गति प्रदान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- MBA करने के बाद 2 महीने की ली ट्रेनिंग, खीरा की खेती से बन गया करोड़पति, जानिए सफलता की कहानी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)
12:35 PM IST