पश्चिम बंगाल में बोले पीएम मोदी, 'पूरा देश जान चुका है संदेशखाली में क्या हुआ? हर बूथ में होनी चाहिए TMC की जमानत जब्त'
LokSabha Elections 2024, PM Modi Jalpaiguri Rally: पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रविवार को दूसरी जनसभा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में की. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर संदेशखाली का मुद्दा उठाकर टीएमसी पर निशाना साधा.
LokSabha Elections 2024, PM Modi Jalpaiguri Rally: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटे पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को दूसरी जनसभा पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी में की. अपनी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर संदेशखाली का मुद्दा उठाया. साथ ही टीचर भर्ती घोटाले जैसे मुद्दों के जरिए राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी पर भी जमकर निशाना साधा. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीचर भर्ती घोटाले में जिन लोगों से पैसे लिए गए हैं, वह उन्हें दोबारा वापस लौटाएंगे. पीएम मोदी ने कहा, 'जितनी मजबूत केंद्र सरकार होगी, दुनिया का भरोसा हमारे देश पर उतना ही मजबूत होगा.'
LokSabha Elections 2024, PM Modi Jalpaiguri Rally: पीएम मोदी ने कहा- 'संदेशखाली में क्या हुआ? पूरे देश ने देखा'
पीएम नरेंद्र मोदी ने जलपाईगुड़ी जनसभा में कहा,'संदेशखाली में क्या हुआ? ये पूरा देश जान चुका है. वहां माताओं-बहनों के साथ कितना बड़ा अत्याचार हुआ है,ये पूरे देश ने देखा है. हालात ये है कि हर मामले में यहां कोर्ट को दखल देना पड़ता है. यहां पर हर जगह टीएमसी के सिंडिकेट का राज है. लोग अत्याचार सहने को मजबूर है. मैं बंगाल की धरती से गारंटी देता हूं जिन लोगों ने भ्रष्टाचार करके पैसे कमाए हैं. ईडी ने उनके तीन हजार करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है. जिन गरीबों के पैसे भ्रष्टाचारमें गए हैं, मैं इन गरीबों के पैसे वापस करवाऊंगा.'
LokSabha Elections 2024, PM Modi Jalpaiguri Rally: पीएम मोदी बोले- 'टीएमसी ने खत्म किए बंगाल के चाय बगान, एक-एक बूथ में हो जमानत जब्त'
पीएम नरेंद्र मोदी ने जलपाईगुड़ी में कहा, 'देश के हर गरीब का सशक्तिकरण बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है. लेकिन गरीब कल्याण की मोदी की योजनाओं पर यहां की TMC सरकार ब्रेक लगा देती है.TMC सरकार ने चाय बगानों को अपने हाल पर छोड़ दिया है. टीएमसी का छोटा-छोटा से नेता भी बड़े-बड़े बंगले में रहता है और चाय बगान के लोगों को मूल सुविधा नहीं मिलती. बदहाली के कारण कई चाय बगान बंद हो गए हैं. इसलिए इस चुनाव में TMC को सबक सिखाना जरूरी है. एक-एक पोलिंग बूथ में टीएमसी की जमानत जब्त होनी चाहिए.'
LokSabha Elections 2024, PM Modi Jalpaiguri Rally: पीएम मोदी बोले- 'टीएमसी ने भ्रष्टाचारी नेताओं को दिया आतंक का खुला लाइसेंस'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीएम मोदी ने अपने भाषण में आगे कहा, 'TMC चाहती है कि उसके भ्रष्टाचारी नेताओं को आतंक का खुला लाइसेंस मिले, इसलिए जब केंद्र की जांच एजेंसियां आती है तो TMC उनपर हमले करती है, और लोगों से करवाती है. TMC कानून और संविधान को कुचलने वाली पार्टी है. वामदल और कांग्रेस ने एक-दूसरे के भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए INDI गठबंधन बनाया है. मैं कहता हूं भ्रष्टाचार मिटाओ, वे कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ. ये चाहे जो बोलें, मैं आपको गारंटी देता हूं कि 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों के खिलाफ और तेज कार्रवाई होगी.'
05:27 PM IST