राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, कहा- 'अरबपतियों के 16 लाख करोड़ किए माफ, 24 साल तक चल सकती थी मनरेगा स्कीम'
LokSabha Elections 2024, Rahul Gandhi Rally: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश से चुनावी शंखनाद कर दिया है. मध्यप्रदेश की रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. जानिए क्या कहा राहुल गांधी ने.
LokSabha Elections 2024, Rahul Gandhi Rally: राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनांद मध्य प्रदेश से किया. मध्य प्रदेश के मंडला और शेहडोल में हुई रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने चंद अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि नई सरकार अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की महिलाओं के बैंक खाते में सालाना एक लाख रुपये ट्रांसफर करेगी.
LokSabha Elections 2024, Rahul Gandhi Rally: राहुल गांधी ने कहा- 'गरीब, किसान, छात्र को कर्ज देने के लिए नहीं है पैसे'
मध्य प्रदेश के शहडोल और मंडला में रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी ने चंद अरबपतियों के 16 लाख करोड़ रुपए एक झटके में माफ कर दिये.इतने पैसों से MGNREGA जैसी क्रांतिकारी योजना 24 साल तक चलाई जा सकती थी.' राहुल गांधी ने अपने भाषण में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी जी ने कुछ चुनिंदा लोगों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ किया है. लेकिन गरीब, किसान, छात्र जब कर्ज मांगते हैं, तब नरेंद्र मोदी कहते हैं- पैसा नहीं है. अगर नरेंद्र मोदी अरबपतियों को पैसा दे सकते हैं, तो कांग्रेस पार्टी पिछड़ों, आदिवासियों, गरीबों को पैसा देगी. '
LokSabha Elections 2024, Rahul Gandhi Rally: राहुल गांधी ने कहा- 'इस वजह से आदिवासियों को कह रही है सरकार वनवासी'
राहुल गांधी ने भाजपा को आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा, 'भाजपा जानबूझकर आदिवासियों को उनकी जमीन से उखाड़ने और जल, जंगल और जमीन पर उनका पहला अधिकार छीनने के मकसद से उन्हें ‘आदिवासी’ कहने के बजाय ‘वनवासी’ कह रही है. उन्होंने कहा, ‘‘वे उनकी (आदिवासियों की) जमीन उद्योगपतियों को देना चाहते हैं.’ राहुल गांधी ने आगे कहा,‘केंद्र में सरकार बनाने के बाद हम रोजगार में ठेकेदारी प्रथा खत्म करेंगे और सरकारी क्षेत्र में 30 लाख रिक्तियां भरेंगे.'
LokSabha Elections 2024, Rahul Gandhi Rally: युवाओं को मिलेगी अप्रेंटिसशिप, ठेकेदारी प्रथा को करेंगे खत्म
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने अपनी जनसभा में कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए एक नया कानून भी लाएंगे कि देश के प्रत्येक बेरोजगार युवा को सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में एक साल की प्रशिक्षुता (अप्रेंटिसशिप) मिलेगी जिस दौरान उन्हें भत्ते के रूप में एक लाख रुपये मिलेंगे. अप्रेंटिसशिप (प्रशिक्षण) पूरी करने के बाद अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें उसी स्थान पर नौकरी मिल जाएगी.केंद्र में सरकार बनाने के बाद हम रोजगार में ठेकेदारी प्रथा खत्म करेंगे और सरकारी क्षेत्र में 30 लाख रिक्तियां भरेंगे.’
राहुल गांधी के मुताबिक, 'कांग्रेस सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए एक कानून बनाएगी कि किसानों को उनकी फसलों के लिए पर्याप्त न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मिले जिसके लिए किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं.'
07:48 PM IST