शेयर बाजार में मची हाय-तौबा! कोरोना के बाद सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के ₹30 लाख करोड़ डूबे
Stock Market Crash: शेयर बाजार ने पर्सेंटेज के आधार पर कोविड के बाद से सबसे ज्यादा नुकसान आज 4 जून को देखा है. दरअसल, एग्जिट पोल में जितनी बड़ी BJP की जीत होती दिखाई गई थी, रुझानों में वैसी जीत मुश्किल से हासिल होती हुई दिख रही है.
Stock Market Crash: घरेलू शेयर बाजारों में लोकसभा चुनावों की मतगणना के बीच भारी-भरकम गिरावट देखी जा रही है. शुरुआती रुझानों के साथ ही बाजार गिरावट के साथ खुले थे, लेकिन ये नुकसान इतना बढ़ा कि रिकॉर्ड टूट गए. शेयर बाजार ने पर्सेंटेज के आधार पर कोविड के बाद से सबसे ज्यादा नुकसान आज 4 जून को देखा है. दरअसल, एग्जिट पोल में जितनी बड़ी BJP की जीत होती दिखाई गई थी, रुझानों में वैसी जीत मुश्किल से हासिल होती हुई दिख रही है. NDA की सरकार तो बनती दिखाई दे रही है, लेकिन उतने बड़े विजय के साथ नहीं, जितनी बाजार को उम्मीद थी. ऐसे में रुझानों के बल पर तो बाजार गिरे हैं.
इंट्राडे में कितना हुआ नुकसान
निफ्टी में 24 फरवरी, 2022 के बाद इंट्राडे में 5% की सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हो रही है. वहीं, बैंक निफ्टी में 18 मई, 2020 के बाद 7% की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट देख रहे हैं. निफ्टी साढे़ 11 बजे तक 5 पर्सेंट तक की गिरावट लेकर 22,000 के निचले स्तर पर पहुंच गया था. बैंक निफ्टी भी लगभग 6 पर्सेंट गिरकर 47,414 अंक पर आ गया था. सेंसेक्स इंट्राडे में 4,000 अंकों तक की गिरावट दर्ज कर रहा था. ये इंट्राडे में 72,337 के लेवल पर आ गया था.
मार्केट कैप में बड़ी गिरावट
वहीं BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 30 लाख करोड़ घट गया है. यानी कि आज के शुरुआती दो-ढाई घंटों में ही निवेशकों के 30 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं. सोमवार को क्लोजिंग में 4,25,91,511.54 पर मार्केट कैप दर्ज हुआ था. वहीं, दोपहर 12 बजे के आसपास ये गिरकर 3,92,92,865.96 पर आ गया था.
किन शेयरों में आई सबसे ज्यादा गिरावट?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
PSU Stocks
PFC, REC, Oil India, NHPC, Gail, coal India
ADANI Group
Adani Green -16%
Adani Total GAS -16%
Adani ENT -10.50%
Adani Ports - 10%
सबसे ज्यादा गिरे ( lower band)
Titagarh Rail -16% (20%)
Mazagon Dock -13% (20%)
Hindustan copper -15% (Lower circuit)
Shipping corp -15% (20%)
Bharat Electronic -15% (20%)
VodaFone -15% (Lower circuit)
HAL -15% (Lower circuit)
MCX -14% (Lower circuit)
12:09 PM IST