ऋषिकेश में बोले पीएम मोदी- 'कमजोर सरकारों का दुश्मनों ने उठाया फायदा,आज तिरंगा युद्ध क्षेत्र में सुरक्षा की गारंटी'
LokSabha Elections 2024, PM Narendra Modi Rishikesh Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ऋषिकेश में चुनावी बिगुल फूंका. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज देश में मोदी की मजबूत सरकार है, इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है.'
LokSabha Elections 2024, PM Narendra Modi Rishikesh Rally: लोकसभा चुनाव का प्रचार कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्र हुड़के पर थाप दी. वहीं, रैली में कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर निशाना साधा. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, आज देश में ऐसी सरकार है जिसने बीते 10 साल में भारत को पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा मजबूत बना दिया है. उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस के नेताओं के लिए तो पहले दिल्ली का शाही परिवार और फिर अपना परिवार ही सब कुछ है। लेकिन मोदी के लिए तो भारत ही मेरा परिवार है.
LokSabha Elections 2024, PM Narendra Modi Rishikesh Rally: 'देश में मजबूत सरकार है, इसलिए आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाता है'
ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है और आतंकवाद ने पैर पसारे. आज देश में मोदी की मजबूत सरकार है, इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है. भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है.' पीएम मोदी ने कहा, सात दशक बाद जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 निरस्त किया गया.
LokSabha Elections 2024, PM Narendra Modi Rishikesh Rally: 'जवानों के पास थी बुलेटप्रूफ जैकेट की कमी, भारत में बन रहे हैं आधुनिक हथियार'
बकौल पीएम मोदी, 'कांग्रेस की सरकार होती तो वन रैंक वन पेंशन लागू नहीं होती. लेकिन यह मोदी ने कर दिखाया है. यह मोदी है जिसने वन रैंक वन पेंशन को लागू कर एक लाख करोड़ से ज्यादा उनके खाते में पहुंचा दिया.कांग्रेस के समय में जवानों के पास बुलेटप्रूफ जैकेट तक की कमी थी. दुश्मन की गोली से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं थें. ये भाजपा है, जिसने भारत में बनी बुलेटप्रूफ जैकेट अपने सैनिकों को दी, उनके जीवन की रक्षा की. आज आधुनिक रायफल से लेकर लड़ाकू विमान और विमानवाहक पोत, सब देश में ही बन रहे हैं.'
LokSabha Elections 2024, PM Narendra Modi Rishikesh Rally: 'कांग्रेस विकास और विरासत दोनों की विरोधी'
TRENDING NOW
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस के शामिल न होने पर पीएम मोदी ने सवाल उठाते हुए कहा, ' कांग्रेस ने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए, राम मंदिर का विरोध किया, जितने अड़ंगे डालने थे डाले. इसके बाद भी उन्हें प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला, लेकिन कांग्रेस ने उसका भी बहिष्कार कर दिया. कांग्रेस विकास और विरासत, दोनों की विरोधी है.'
भ्रष्टाचार पर बोलते हुए पीएम ने कहा, 'जब कांग्रेस की सरकार थी, तब लोगों के हक का पैसा बिचौलिए खा जाते थे. अब लोगों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित किया जा रहा है. ये लूट मोदी ने बंद की है, इसलिए मोदी पर उनका (विपक्ष) गुस्सा सातवें आसमान पर है.'
03:35 PM IST