पहले फेज के नामांकन का आखिरी दिन, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सहित इन बड़े नेताओं ने फाइल किया नॉमिनेशन
Lok Sabha Election 2024: पहले चरण के चुनाव के नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. आज कई बड़े नेताओं ने नॉमिनेशन फाइल किया.
पहले फेज के नामांकन का आखिरी दिन, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सहित इन बड़े नेताओं ने फाइल किया नॉमिनेशन
पहले फेज के नामांकन का आखिरी दिन, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सहित इन बड़े नेताओं ने फाइल किया नॉमिनेशन
Lok Sabha Election 2024: पहले चरण के चुनाव ( Lok Sabha Election 2024) के नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी (First Phase Nomination Last day) दिन है. इस सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होना है. नामांकन पत्र की जांच गुरुवार को होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च निर्धारित की गई है.
अलवर से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भरा नामांकन
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सहित कई बड़े नेताओं ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पर नामांकन भर दिया है. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने राजस्थान के अलवर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर बुधवार को अपना नामांकन भर दिया. यादव के नामांकन के दौरान अलवर से पूर्व लोकसभा सांसद एवं वर्तमान में तिजारा से विधायक महंत बालकनाथ सहित पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद रहे.
#WATCH राजस्थान: केंद्रीय मंत्री और अलवर से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार भूपेन्द्र यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/4mVNLDGxIz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2024
पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे भूपेंद्र यादव
भाजपा के चुनावी रणनीतिकारों में गिने जाने वाले भूपेंद्र यादव पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन करने से पहले भूपेंद्र यादव ने अलवर में एक बड़ा रोड शो किया और साथ ही अलवर के कंपनी बाग में एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया. कंपनी बाग की चुनावी जनसभा में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए.
पीएम मोदी को मिलेगा जनता का प्यार
TRENDING NOW
भूपेंद्र यादव ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहती है और अलवर की जनता सहित पूरे राजस्थान के मतदाताओं का प्यार और समर्थन भाजपा को मिल रहा है. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में भाजपा लोकसभा की सभी 25 सीटें जीतने जा रही है.
शिवसेना से राजू परवे ने किया नामांकन
रामटेक से शिवसेना(एकनाथ शिंदे गुट) उम्मीदवार राजू परवे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया.
#WATCH रामटेक (महाराष्ट्र): रामटेक से शिवसेना(एकनाथ शिंदे गुट) उम्मीदवार राजू परवे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/vmWhck3Q3X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2024
नैनीताल लोकसभा सीट से अजय भट्ट ने किया नामांकन
भाजपा उम्मीदवार अजय भट्ट ने नैनीताल लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया, इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया नॉमिनेशन
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया.
#WATCH नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2024
(वीडियो सोर्स: जिला सूचना अधिकारी) pic.twitter.com/QVEpyofN9u
चौधरी लाल सिंह ने कठुआ-उधमपुर लोकसभा सीट से भरा पर्चा
कांग्रेस पार्टी से चौधरी लाल सिंह ने बुधवार को कठुआ-उधमपुर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया. पहले चरण के चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. चौधरी लाल सिंह बुधवार को अपने समर्थकों के साथ कठुआ स्थित निर्वाचन कार्यालय नामांकन दाखिल करने पहुंचे. चौधरी लाल सिंह ने हाल ही में कांग्रेस का दामन थामा है. वो मूल रूप से कठुआ जिले से ही हैं. वह बीजेपी के जितेंद्र सिंह के विरोध में चुनावी मैदान में हैं, जो कि तीसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस लोकसभा सीट पर आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें डॉ जीतेंद्र सिंह और चौधरी लाल सिंह भी शामिल हैं.
पीलीभीत से जितिन प्रसाद ने किया नामांकन
पीलीभीत से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने नामांकन दाखिल करने पर कहा, "यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि पार्टी ने मुझपर विश्वास जताया और मुझे यहां से उम्मीदवार बनाया. PM मोदी के 10 वर्षों का कार्यकाल और उनके द्वारा किए गए कार्यों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए जनता फिर एक बार कमल खिलाएगी.
द्रमुक के दयानिधि मारन और तमिलनाडु भाजपा प्रमुख ने भरा नामांकन
तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने राज्य में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. मारन ने चेन्नई मध्य सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वह इसी सीट से सांसद है. वहीं, अन्नामलाई कोयंबटूर से चुनाव लड़ रहे हैं. अन्नामलाई के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला मोर्चा प्रमुख और विधायक वनथी श्रीनिवासन समेत अन्य लोग मौजूद थे.
कोयंबटूर से इन नेताओं ने किया नामांकन
कोयंबटूर से DMK उम्मीदवार गणपति राजकुमार, राज्य मंत्री टीआरबी राजा और INDIA गठबंधन कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे.तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कोयंबटूर से अपना नामांकन दाखिल किया.
#WATCH कोयंबटूर, तमिलनाडु: कोयंबटूर से DMK उम्मीदवार गणपति राजकुमार, राज्य मंत्री टीआरबी राजा और INDIA गठबंधन कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। pic.twitter.com/biOGl77imm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2024
जयपुर से प्रताप सिंह ने भरा नामांकन
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "जयपुर से प्रताप सिंह खाचरियावास नामांकन भरने जा रहे हैं. ये यहां की समस्याओं को विधानसभा में भी उठाते आए हैं और विकास के काम किए हैं... हाईकमान ने बहुत सोच-समझकर प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है... मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार जयपुर में और पूरे देश में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे..."
नितिन गडकरी ने किया अपना नामांकन दाखिल
केंद्रीय मंत्री और नागपुर से भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी अपना नामांकन दाखिल करने के दौरान एक रैली में शामिल हुए.
04:41 PM IST