Lok Sabha Election 2024: आज उत्तराखंड, राजस्थान के दौरे पर पीएम मोदी, जनसभाओं को करेंगे संबोधित
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अप्रैल को उत्तराखंड और राजस्थान दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे.
Lok Sabha Election 2024: आज उत्तराखंड, राजस्थान के दौरे पर पीएम मोदी, जनसभाओं को करेंगे संबोधित
Lok Sabha Election 2024: आज उत्तराखंड, राजस्थान के दौरे पर पीएम मोदी, जनसभाओं को करेंगे संबोधित
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अप्रैल को उत्तराखंड और राजस्थान ( PM Modi Rajasthan Visits) में सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी उत्तराखंड के रुद्रपुर और राजस्थान के कोथरुटाली में सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे.
सार्वजनिक बैठक को करेंगे संबोधित
इसके साथ ही पीएम अपने प्रचार अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में चुनावी दौरा करेंगे. वह 6 अप्रैल को सहारनपुर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे और उसी शाम गाजियाबाद में एक रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री 9 अप्रैल को पीलीभीत में एक विशाल जनसभा भी करेंगे. 16 अप्रैल को यूपी के मुरादाबाद में उनकी एक जनसभा होने की संभावना है.
चुनाव में दो सप्ताह से ज्यादा समय बाकी
इस बीच, लोकसभा चुनाव होने में दो सप्ताह से ज्यादा का समय बाकी है, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 6 अप्रैल को '400 पार' नारे के साथ पार्टी का स्थापना दिवस मनाएगी. पार्टी ने अपने पदाधिकारियों को एक आधिकारिक परिपत्र जारी किया है. जिसमें केंद्रीय नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर की टीमों तक, स्थापना दिवस मनाने के लिए आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की डीटेल्स है.
सात चरणों में होगा चुनाव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन कार्यक्रमों में लाभार्थियों के साथ बैठक, घर-घर जाकर बातचीत, पदयात्राएं, बाइक रैलियां और देश भर में आयोजित होने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का अभिनंदन शामिल हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 303 सीटें जीती थी, जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) केवल 52 सीटें हासिल करने में सफल रही. 543 सीटों के लिए 2024 का लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होगा. आम चुनाव में लगभग 97 करोड़ मतदाता वोट डालने के पात्र हैं.
07:31 AM IST