Lok Sabha Election 2024 Phase 7: चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज, PM Modi समेत दांव पर लगी है इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा
Lok Sabha Election 2024 Phase 7: अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. सातवें चरण के लिए मतदान का आज आखिरी दिन है. आखिरी चरण के लिए 904 उम्मीदवार मैदान में है. कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
Lok Sabha Election 2024 Phase 7: देश में 19 अप्रैल से शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया आखिरी चरण में पहुंच गई है. 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान डाले जाएंगे. चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. आखिरी चरण में सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं. बता दें कि अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, पंजाब की 13, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की 1 सीट शामिल है.
कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए 904 उम्मीदवार मैदान में है. कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. सबसे ज्यादा चर्चा वाराणसी की है क्योंकि इस सीट से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वाराणसी में पीएम के खिला कांग्रेस के अजय राय और बसपा के अतहर जमाल लारी चुनाव लड़ रहे हैं. हिमाचल की मंडी सीट की भी चर्चा है. इस सीट से बीजेपी की कंगना रनौत मैदान में हैं और उनका मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के साथ है. इसके अलावा गोरखपुर से बीजेपी के रवि किशन और समाजवादी के काजल निषाद, हमीरपुर से बीजेपी के अनुराग ठाकुर और कांग्रेस के सत्यपाल सिंह रायजादा और डायमंड हार्बर से टीएमसी के अभिषेक बनर्जी और बीजेपी के अभिजीत दास के बीच मुकाबला होगा.
आज प्रचार का आखिरी दिन
सातवें चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. सातवें चरण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी अपनी अंतिम जनसभा होशियारपुर में करेंगे. यहां पीएम सुबह 11 बजे विशाल फतेह रैली को संबोधित करेंगे. वहीं राहुल गांधी ओडिशा के बालेश्वर जिले में चुनाव प्रचार करेंगे. दोपहर 1 बजे सोलन के माल रोड पर शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रोड शो करेंगी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव महराजगंज में रैली को संबोधित करेंगे. वे यहां इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी के समर्थन में प्रचार करेंगे. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का आज पंजाब दौरा है.
कम वोटिंग के चलते तेज हुई अटकलें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बता दें कि इस साल हो रहे चुनाव का मतदान प्रतिशत साल 2019 की तुलना में कम रहा है. इसके कारण लोग तमाम तरह की अटकलें लगा रहे हैं. हालांकि चुनाव के परिणाम क्या रहेंगे, ये तो 4 जून को ही पता चलेगा. 4 जून को ये तय हो जाएगा कि इस साल फिर से मोदी सरकार बनेगी या फिर इंडिया गठबंधन सत्ता को हासिल करेगा.
10:19 AM IST