140 करोड़ की जनसंख्या वाले देश का वित्त विभाग संभालने वाली वित्त मंत्री के पास नहीं हैं चुनाव लड़ने के पैसे! जानिए उन्होंने ऐसा क्यों कहा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु से चुनाव लड़ने का विकल्प दिया था. लेकिन काफी सोचने समझने के बाद उन्होंने इसके लिए विनम्रतापूर्वक इनकार कर दिया क्योंकि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है.
वित्त मंत्री के जिम्मे पूरे देश का वित्त विभाग होता है. वे पूरे देश के अर्थतंत्र को संभालते हैं, उनके पास इतने पैसे भी न हों कि वो एक चुनाव लड़ सकें...ये बात सुनकर थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा. लेकिन हाल ही में देश की मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने ये बात कही है. उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु से चुनाव लड़ने का विकल्प दिया था. लेकिन काफी सोचने समझने के बाद उन्होंने इसके लिए विनम्रतापूर्वक इनकार कर दिया.
वित्त मंत्री ने कहा कि एक हफ्ते या दस दिन तक सोचने के बाद मैंने भाजपा अध्यक्ष को जवाब दिया... नहीं. इसका कारण है कि कि मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए उस तरह का पैसा नहीं हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुझे एक और दिक्कत भी है. आंध्र प्रदेश हो या तमिलनाडु, जीतने के लिए कई अलग-अलग मानदंडों का इस्तेमाल किया जाता है. आप इस समुदाय से हैं या आप उस धर्म से हैं? उन्होंने कहा कि मैं बहुत आभारी हूं कि बीजेपी अध्यक्ष ने मेरी दलीलों को स्वीकार कर लिया...इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं.
"Don't have that kind of money to contest": Nirmala Sitharaman opts not to fight Lok Sabha polls
— ANI Digital (@ani_digital) March 28, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/egGofFDO5j#NirmalaSitharaman #LokSabhaElections2024 #BharatiyaJanataParty pic.twitter.com/eggHdZSTnm
पर्याप्त पैसे न होने की बताई ये वजह
जब वित्त मंत्री से पूछा गया कि उनके पास पर्याप्त धन क्यों नहीं है, जबकि वो तो देश की वित्त मंत्री हैं तो उन्होंने कहा कि भारत की संचित निधि उनकी निजी निधि नहीं है. उन्होंने कहा, मेरा वेतन, मेरी कमाई और मेरी बचत मेरी है, भारत की संचित निधि नहीं. बता दें कि सीतारमण कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य हैं. उनका कहना है कि वो अन्य उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी. उन्होंने कहा, तमाम मीडिया कार्यक्रमों में भी हिस्सा लूंगी और उनके साथ जाऊंगी.
2008 में भाजपा में शामिल हुईं थीं सीतारमण
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें निर्मला सीतारमण ने साल 2008 में भारतीय जनता पार्टी जॉइन की थी. 2014 तक वे पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता थीं. 2014 में उन्हें आंध्र प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुना गया. सीतारमण ने 2017 से 2019 तक 28 वें रक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया. वे भारत की दूसरी महिला रक्षा मंत्री रह चुकी हैं. रक्षा मंत्री रहते हुए सीतारमण ने 2019 में भारतीय वायु सेना द्वारा किए गए बालाकोट एयर स्ट्राइक का नेतृत्व किया था. मौजूदा समय में वे भारत के वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री के रूप में कार्यरत हैं और उन्होंने भारत के पांच वार्षिक बजट पेश किए हैं. निर्मला सीतारमण देश की दूसरी महिला वित्त मंत्री और पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं.
11:22 AM IST