Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने बंगाल में तीन और लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, चेक करें लिस्ट
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान के बाद रविवार को कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है.
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने बंगाल में तीन और लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, चेक करें लिस्ट
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने बंगाल में तीन और लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, चेक करें लिस्ट
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान के बाद रविवार को कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में तीन और लोकसभा सीटों बनगांव-एससी, उलुबेरिया और घटाल के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस ने पश्चिम मिदनापुर में घटाल से डॉ. पापिया चक्रवर्ती को मैदान में उतारा है.
Congress announces names of 3 candidates for Lok Sabha elections in West Bengal#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/yKdtNKusUN
— ANI (@ANI) April 7, 2024
इन उम्मीदवारों को मिली जगह
पार्टी के फैसले का मतलब है कि इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए वाम मोर्चा के साथ कोई सीट-बंटवारे का समझौता नहीं हुआ है, जिसने पहले ही तपन गैंगली को अपने उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों ने घटाल से अभिनेता से नेता बने उम्मीदवारों को टिकट दिया है. जबकि तृणमूल कांग्रेस ने अपने मौजूदा सांसद दीपक अधिकारी उर्फ देव को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं भाजपा ने हिरण चटर्जी पर दांव लगाया है, जो वर्तमान में जिले के खड़गपुर-सदर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी विधायक हैं.
हावड़ा जिले से अजहर मलिक को मिला टिकट
कांग्रेस ने हावड़ा जिले के उलुबेरिया से अजहर मलिक को अपना उम्मीदवार बनाया है और उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव-एससी से प्रदीप विश्वास के नाम की घोषणा की है. वाम मोर्चा ने अभी तक इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में से किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद जिले के भागाबन गोला विधानसभा क्षेत्र से अंजू बेगम को उम्मीदवार घोषित किया है, जहां लोकसभा चुनाव के साथ-साथ उपचुनाव होने जा रहे हैं. हाल ही में मौजूदा तृणमूल विधायक इदरीस अली के आकस्मिक निधन के बाद से सीट खाली हो गई थी.
पश्चिम बंगाल में सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस बार लोकसभा का चुनाव 7 फेजों में आयोजित किया जाएगा. पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में वोटिंग होगी और 4 जून, 2024 को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
08:20 PM IST