सपा और कांग्रेस में आखिर हो गया समझौता, साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव, अखिलेश ने कहा- अंत भले का सब भला
SP-Congress announce tie-up: आगामी लोकसभा चुनावों में सपा और कांग्रेस एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. इसकी औपचारिक घोषणा कर दी गई है.
SP-Congress announce tie-up: समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस ने 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' (INDIA) के तहत उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा बुधवार को कर दी. यह घोषणा समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में की. पांडे ने कहा कि कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि राज्य की बाकी 63 सीटों पर सपा और गठबंधन के अन्य सहयोगी दलों के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.
प्रियंका ने की अखिलेश से फोन पर बात
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा की सपा प्रमुख अखिलेश यादव से फोन पर हुई बातचीत के बाद दोनों पार्टियों के बीच यह सहमति बनी. बाद में अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर सपा का कांग्रेस से कोई विवाद नहीं है और दोनों दलों के बीच गठबंधन होगा.
गठबंधन को तैयार सपा-कांग्रेस
यादव ने मुरादाबाद में संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल नहीं होने के सवाल पर कहा, "अंत भला तो सब भला. बाकी आप लोग समझदार हैं." इस सवाल पर कि कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या नहीं, अखिलेश ने कहा, "होगा."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर विवाद के सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा, "कोई विवाद नहीं है. आपके सामने सब चीजें साफ हो जाएंगी." इस सवाल पर कि कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लिये कांग्रेस के दरवाजे खुले होने की बात कही है, सपा अध्यक्ष ने कहा, "अब यह सब बात पुरानी हो गयी है."
प्रियंका ने की अखिलेश से फोन पर बात
नयी दिल्ली में सूत्रों ने बताया कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने अखिलेश यादव से फोन पर बात की है जिसके बाद दोनों दलों के बीच गतिरोध टूटा और सीट बंटवारे पर लगभग सहमति बन गई है. सूत्रों ने कहा, "सीट की संख्या को लेकर विवाद नहीं था, बल्कि इस बात पर गतिरोध बना हुआ था कि कांग्रेस को कौन-कौन सी सीट दी जा रही हैं. सपा हमें अब कुछ ऐसी सीट देने पर सहमत हो गई है जो हम लड़ना चाहते थे."
उन्होंने बताया, "सपा नेतृत्व की ओर से वाराणसी, कानपुर, सीतापुर, अमरोहा, झांसी, फतेहपुर सीकरी और कुछ अन्य सीट कांग्रेस को दिए जाने पर सहमति जताई गई है. कांग्रेस श्रावस्ती लोकसभा सीट चाहती है, लेकिन अभी सहमति नहीं बनी है." सूत्रों ने यह भी कहा कि बलिया लोकसभा सीट को लेकर अभी स्पष्टता नहीं है. पार्टी पूर्वांचल की बलिया लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लिए चाहती है.
06:30 PM IST