कांग्रेस ने पिछले पांच साल से नहीं भरी टैक्स डिमांड, इनकम टैक्स कोर्ट से नहीं मिली राहत, प्रॉपर्टी हो सकती है अटैच
आयकर विभाग ने कांग्रेस के प्रमुख खाते फ्रीज कर दिया है. कांग्रेस को इनकम टैक्स कोर्ट से राहत नहीं मिली है. ITAT में कांग्रेस की अपील पर अगली सुनवाई 21 फरवरी को होगी.
आयकर विभाग ने 210 करोड़ रुपये की रिकवरी की मांग का हवाला देते हुए कांग्रेस के प्रमुख खाते ‘फ्रीज’ कर दिए हैं. हालांकि बाद में आयकर अपीलीय अधिकरण ने अगले सप्ताह सुनवाई होने तक उसके खातों पर से रोक हटा दी है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने पिछले पांच साल से टैक्स डिमांड नहीं भरी है. कांग्रेस पार्टी को इनकम टैक्स कोर्ट (ITAT) से कोई राहत नहीं मिली है. ITAT में कांग्रेस की अपील पर अगली सुनवाई 21 फरवरी को होगी.
ITAT ने पास नहीं किया कोई ऑर्डर, एकमुश्त जमा करने होंगे 115 करोड़ रुपए
ITAT ने इनकम टैक्स विभाग के खिलाफ कोई भी ऑर्डर पास नही किया है. कोर्ट ने कांग्रेस को बकाया 115 करोड़ रुपया एकमुश्त विभाग को जमा करने को कहा है. टैक्स नहीं चुकाने पर विभाग आईटी एक्ट के तहत प्रॉपर्टी अटैच भी कर सकता है. कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने दावा किया कि आयकर विभाग और अपीलीय अधिकरण ने कहा है कि पार्टी को बैंक खातों में 115 करोड़ रुपये की राशि जमा कराए रखनी होगी और इससे ऊपर की राशि ही खर्च की जा सकती है.
अजय माकन ने X पर लिखा पोस्ट, नौ खाते किए गए हैं फ्रीज
अजय माकन ने X पर पोस्ट लिखा, ‘हमारी याचिका पर आयकर विभाग और आयकर अपीलीय अधिकरण ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि 115 करोड़ रुपये बैंक खातों में रखे जाएं. हम उससे ऊपर की राशि ही खर्च कर सकते हैं। इसका मतलब है कि 115 करोड़ रुपये ‘फ्रीज’ कर दिए गए हैं. यह 115 करोड़ रुपये की राशि हमारे चालू खाते से कहीं अधिक है.’ कांग्रेस सूत्रों ने बताया था कि कुल नौ खाते ‘फ्रीज’ किए गए.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने किया ट्वीट, क्राउडफंडिंग के जरिए पैसा किया इकट्ठा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक खातों के ‘फ्रीज’ किए जाने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखे प्रहार किए हैं. मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा, 'सत्ता के नशे में चूर, मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव के ठीक पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के खाते फ्रीज कर दिए हैं. भाजपा ने जो असंवैधानिक धन इकट्ठा किया है, उसका इस्तेमाल वे चुनाव में करेंगे, लेकिन हमने क्राउडफंडिंग के जरिए जो पैसा इकट्ठा किया है, उसे सील कर दिया जाएगा.'
08:29 PM IST