रुपये की निगरानी की है जरूरत, पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य ने कहा
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) के सदस्य रतिन रॉय ने शुक्रवार को रुपये पर कड़ी निगरानी पर बल दिया है.
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) के सदस्य रतिन रॉय ने शुक्रवार को रुपये पर कड़ी निगरानी पर बल दिया है (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) के सदस्य रतिन रॉय ने शुक्रवार को रुपये पर कड़ी निगरानी पर बल दिया है (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) के सदस्य रतिन रॉय ने शुक्रवार को रुपये पर कड़ी निगरानी पर बल दिया है उन्होंने कहा कि रुपया डालर के मुकाबले सालाना 4-6 प्रतिशत के दारे में गिरे तो समझ में आता है पर यह इस समय इस सीमा से अधिक कमजोर हो गया है. उल्लेखनीय है कि रुपया इस सप्ताह 72 रुपये प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निम्न स्तर से भी नीचे गिर चुका है. इस साल जनवरी से यह 13 प्रतिशत से अधिक गिर चुका है. राय ने हालां कि यह भी कहा कि भारत ने विनिमय दर बाजार का प्रबंध अब तक काफी अच्छे तरीके से किया है.
रुपये में आई मामूली मजबूती
हालांकि शुक्रवार को सरकार के आश्वासन के बाद शुरुआती कारोबार में रुपया 50 पैसे मजबूत होकर 71.68 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. उन्होंने हालात का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री की शनिवार को होने वाली बैठक से पहले एक ब्लॉग में कहा, ‘‘यह तार्किक तौर पर स्वीकार्य है कि रुपये में सालाना 4-6 प्रतिशत की गिरावट आये. हालिया गिरावट इस दायरे से बाहर है. ’’
रुपये पर निगरानी की जरूरत
उन्होंने कहा कि रुपये की हालिया गिरावट का कारण सट्टेबाजों द्वारा रुपये को कमजोर करने की कोशिश तथा डॉलर की मजबूती के कारण मांग में कमी हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘इस आधार पर रुपये पर कड़ी निगरानी जारी रखने की जरूरत है. अभी तक स्थिति को काफी अच्छे से प्रबंधित किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
04:42 PM IST