डॉलर के मुकाबले रुपए का बोलबाला बढ़ा, ईरान के बाद अब यह देश भी Rupee में लेन-देन करेगा
भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने डॉलर की बजाय आपसी कारोबार में लेन-देन रुपए (Rupee) में करेंगे.
सुषमा स्वराज का यूएई-भारत संयुक्त आयोग की बैठक (जेसीएम) से पहले यूएई के विदेश मंत्री ने गर्मजोशी से स्वागत किया. (फोटो : Twitter)
सुषमा स्वराज का यूएई-भारत संयुक्त आयोग की बैठक (जेसीएम) से पहले यूएई के विदेश मंत्री ने गर्मजोशी से स्वागत किया. (फोटो : Twitter)
भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने डॉलर की बजाय आपसी कारोबार में लेन-देन रुपए (Rupee) में करेंगे. दोनों देशों के बीच परस्पर मुद्रा अदला-बदली की व्यवस्था समेत दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद के साथ रक्षा, आतंकवाद निरोधी उपाय, व्यापार और ऊर्जा समेत विभिन्न मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श के बाद दोनों समझौते किए.
दो दिवसीय यात्रा पर यहां आईं स्वराज का यूएई-भारत संयुक्त आयोग की बैठक (जेसीएम) से पहले यूएई के विदेश मंत्री ने गर्मजोशी से स्वागत किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने Twitter पर लिखा है, 'व्यापक रणनीतिक भागीदारी को आगे बढ़ाते हुए विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद ने 12वें भारत-यूएई जेसीएम की सह-अध्यक्षता की. ऊर्जा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, अंतरिक्ष, रक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर गहन बातचीत हुई.'
आर्थिक और तकनीकी सहयोग के लिए भारत-यूएई संयुक्त आयोग का यह 12वां सत्र है. कुमार ने लिखा है, '...विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की यूएई यात्रा के दौरान मुद्रा अदला-बदली को लेकर समझौता हुआ और अफ्रीका में विकास सहयोग के लिए सहमति पत्र (एमओयू) पर दस्तखत किए गए.' दो देशों के बीच मुद्रा अदला-बदली समझौता संबंधित देश को अपनी मुद्रा में कारोबार और आयात व निर्यात कारोबार के लिए अमेरिकी डॉलर जैसे तीसरे मानक मुद्रा को बीच में लाये बिना पूर्व निर्धारित विनिमय दर पर भुगतान की अनुमति देता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Exploring new vistas for collaboration.
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) December 4, 2018
Following the India-UAE Joint Commission Meeting, EAM @SushmaSwaraj and Foreign Minister of UAE Sheikh Abdullah bin Zayed Al Nahyan signed and adopted the Agreed Minutes of the #JCM pic.twitter.com/HTJbWnyKAv
कुमार ने ट्वीट किया, 'दोनों देशों के बीच गहरी मित्रता को और प्रगाढ़ बनाया गया..दोनों मंत्रियों ने इसे जारी रखने पर सकारात्मक रुख जताया और नये क्षेत्रों में भागीदारी पर जोर दिया.' बाद में विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों नेताओं ने रक्षा, सुरक्षा, आतंकवाद निरोधक उपायों, व्यापार, ऊर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा नागर विमानन समेत आपसी हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की.
दोनों देश बड़े व्यापार भागीदार हैं और दोनों के बीच द्विपक्षीय व्यापार करीब 50 अरब डालर है. भारत में होने वाले तेल आयात का यूएई छठा सबसे बड़ा स्रोत है. स्वराज और अब्दुल्ला ने डिजिटल संग्रहालय का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इसमें महात्मा गांधी और आधुनिक यूएई के संस्थापक शेख जायेद के जीवन, उनके कार्यों, दर्शन को प्रदर्शित किया गया है. महात्मा गांधी के 150वीं जयंती समारोह और शेख जायेद की जयंती के शताब्दी समारोह के मौके पर अबु धाबी में गांधी-जायेद डिजिटल संग्रहालय स्थापित किया गया है.
एजेंसी इनपुट के साथ
08:47 AM IST