...अच्छा तो इसलिए डॉलर को कहते हैं दुनिया की सबसे 'ताकतवर' करेंसी, जरूर जानने चाहिए इससे जुड़े Facts
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jun 14, 2022 11:12 AM IST
Dollar-Rupee: डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया (Dollar-Rupee) लगातार कमजोर हो रहा है. डॉलर के मुकाबले 78 रुपए के नीचे फिसल चुका है. भारतीय रुपए (Indian Rupee) के अलावा दुनियाभर में दूसरी करेंसी का आकलन भी डॉलर के हिसाब से ही किया जाता है. इसलिए डॉलर को दुनिया की 'पावरफुल' करेंसी भी कहा जाता है. लेकिन, ऐसा क्यों है कि दुनिया की बाकी करेंसी की तुलना सिर्फ डॉलर से ही होती है. बहुत कम ही लोग जानते हैं कि इसके पीछे कई रोचक फैक्ट्स हैं. आइये जानते हैं...
1/10
क्यों डॉलर है पावरफुल करेंसी?
2/10
डॉलर में होती है सोने की पेमेंट
TRENDING NOW
3/10
हथियारों के बदले डॉलर
4/10
डॉलर में होता है कच्चे तेल का ट्रेड
इराक, ईरान सहित अरब देशों में कच्चा तेल निकालने वाली कंपनियां ज्यादातर अमेरिकी हैं. यह कंपनियां डॉलर में ही भुगतान लेना पसंद करती हैं. इसके साथ ही शेल टेक्नोलॉजी से तेल उत्पादन करने के मामले में अमेरिका ही आगे हैं. एक दशक पहले तक शेल टेक्नोलॉजी पर अमेरिकी की ही हुकूमत थी. इस वजह से डॉलर दुनिया की पावफुल करेंसी है.
5/10
'नेशनल डॉलर डे'
8 अगस्त को 'नेशनल डॉलर डे' मनाया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि आठ अगस्त 1786 के दिन ही वहां की सरकार ने अमेरिकी मौद्रिक प्रणाली स्थापित की थी. इसके 76 साल बाद 1862 में एक डॉलर का पहला नोट छापा गया था. शुरुआत में डॉलर पर जॉर्ज वाशिंगटन की जगह राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के अधीन रहे मुद्राकोष के सचिव सेलमोन पी. चैस की फोटो छपती थी. इस दिन को यादगार बनाने के लिए ‘नेशनल डॉलर डे’ घोषित किया गया.
6/10
कॉटन और लिनन से बनता है नोट
1929 के पहले तक छपने वाले डॉलर का आकार आज के डॉलर की तुलना में बड़ा होता था. उसकी लंबाई 7.5 इंच और चौड़ाई 3 इंच होती थी.1929 में बिल में परिवर्तन करके उसका आकार छोटा किया गया. अब उसी आकार का डॉलर छपता है. डॉलर को छापने के लिए कपड़े का प्रयोग भी होता है, जो कॉटन (75 प्रतिशत) और लिनन (25 प्रतिशत) से बना होता है. नोट बनने के पहले यह पेपर 8 हजार बार फोल्ड होता है.
7/10
100 डॉलर का नोट है ज्यादा पसंदीदा
हर दिन लाखों डॉलर प्रतिदिन अमेरिका की प्रेस वॉशिंगटन मिंट में छपते हैं. अमेरिकी सरकार ने उत्पादन संबंधी परेशानियों के बावजूद 100 डॉलर का नया नोट जारी रखने का ऐलान कर रखा है. मौजूदा समय में 100 डॉलर के करीब नौ अरब से ज्यादा नोट चलन में हैं, जिनमें से दो-तिहाई दूसरे देशों में हैं. कुल छपने वाले नोटों में 100 डॉलर के नोट 7 फीसदी होते हैं. इनका वितरण न्यूयॉर्क स्थित रिजर्व कैश ऑफिस से किया जाता है. इस पर बेन्जामिन की फोटो होती है, जो अमेरिका की स्थापना करने वालों में से हैं, जबकि 10 डॉलर के नोट पर अलेक्जेंडर हेमिल्टन की फोटो होती है.
8/10
एकमात्र महिला की फोटो
9/10