पेट्रोल-डीजल की कीमत में एक महीने बाद उछाल, जानें आज क्या हैं दोनों के भाव
Petrol price : इससे पहले 23 जुलाई को पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हुई थी जब दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 73.41 रुपये, 75.87 रुपये, 79.02 रुपये और 76.24 रुपये लीटर हो गया था. डीजल 6 जुलाई के बाद पहली बार आज महंगा हुआ है.
भारत अपनी तेल की खपत का 80 फीसदी से ज्यादा हिस्सा आयात करता है. (india.com)
भारत अपनी तेल की खपत का 80 फीसदी से ज्यादा हिस्सा आयात करता है. (india.com)
पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज यानी शनिवार को एक महीने में पहली बार बढ़ोतरी हुई. पिछले चार दिनों से पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था जबकि डीजल के भाव पिछले तीन दिनों तक स्थिर दर्ज किए गए. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल के दाम में आठ पैसे जबकि डीजल के दाम में पांच पैसे की बढ़ोतरी की.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम शनिवार को आठ पैसे बढ़कर क्रमश: 71.92 रुपये, 74.62 रुपये, 77.58 रुपये और 74.70 रुपये प्रति लीटर हो गए. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पांच पैसे बढ़कर क्रमश: 65.16 रुपये, 67.54 रुपये और 68.31 रुपये और 68.84 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले 23 जुलाई को पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हुई थी जब दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 73.41 रुपये, 75.87 रुपये, 79.02 रुपये और 76.24 रुपये लीटर हो गया था. डीजल 6 जुलाई के बाद पहली बार आज महंगा हुआ है. हालांकि उत्तर प्रदेश में सरकार की तरफ से हाल में वैट बढ़ाए जाने से वहां दोनों के दाम में तेजी आ गई है.
#FuelPriceCheck | घर से निकलने से पहले जानें क्या है आज #Petrol और #Diesel का भाव pic.twitter.com/Xi88DqLQVr
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 24, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर एक-एक रुपये प्रति लीटर सेस बढ़ा दिया था जिससे अगले ही दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में तेजी आ गई थी.भारत अपनी तेल की खपत का 80 फीसदी से ज्यादा हिस्सा आयात करता है. इसलिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में तेजी और मंदी का सीधा असर भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम पर पड़ता है. बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का अक्टूबर डिलीवरी अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 1.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 59.13 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.
02:20 PM IST