पेट्रोल के भाव में आज बड़ा उछाल, डीजल स्थिर, जानें आज कितना है दाम
Petrol : बजट में एक्साइज ड्यूटी और सेस बढ़ाने के बाद पहली बार 7 जुलाई को पेट्रोल 2.45 रुपये तक महंगा हुआ था. डीजल की कीमत में भी 2.36 रुपये प्रति लीटर तक उछाल आया था.
पेट्रोल की कीमत में आज यानी रविवार को पिछले चार दिनों की स्थिरता के बाद तेजी दर्ज की गई. हालांकि डीजल की कीमत में रविवार कोई बदलाव नहीं आया. पेट्रोल की कीमत में आज 26 पैसे तक की तेजी रही. डीजल का दाम पिछले दो दिनों से स्थिर रहा है. बजट में एक्साइज ड्यूटी और सेस बढ़ाने के बाद पहली बार 7 जुलाई को पेट्रोल 2.45 रुपये तक महंगा हुआ था. डीजल की कीमत में भी 2.36 रुपये प्रति लीटर तक उछाल आया था.
बजट के बाद से लगातार पेट्रोल या तो सस्ता हुआ या कीमत स्थिर रही. पहली बार, आज कीमत में उछाल आया है. वहीं, डीजल की कीमत में अब तक लगातार गिरावट दर्ज की गई है या फिर स्थिर रही है.
#FuelPriceCheck | #Petrol-#Diesel भरवाने जा रहे हैं तो जान लें आज का भाव। pic.twitter.com/tSVcBrW62K
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 14, 2019
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की रविवार को कीमत 73.08 रुपये और डीजल की कीमत 66.24 रुपये है. मुंबई में पेट्रोल 78.69 रुपये और डीजल 69.43 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 75.38 रुपये और डीजल 68.31 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 75.89 रुपये और डीजल 69.96 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 72.37 रुपये और डीजल 65.34 रुपये और गुरुग्राम में पेट्रोल 72.89 रुपये और डीजल 65.43 रुपये प्रति लीटर है.
02:43 PM IST