पेट्रोल और 22 पैसे सस्ता, डीजल भी 25 पैसे घटा, जानें आज की कीमत
Petrol-Diesel: तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में 22 पैसे जबकि चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. डीजल के भाव दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई दोनों महानगरों में 27 पैसे घट गए हैं.
पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती शुक्रवार को भी हुई थी. (रॉयटर्स)
पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती शुक्रवार को भी हुई थी. (रॉयटर्स)
पेट्रोल, डीजल के दाम में राहत लगातार जारी है. इन दोनों के भाव में कटौती का सिलसिला लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा. तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में 22 पैसे जबकि चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. वहीं, डीजल के भाव दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई दोनों महानगरों में 27 पैसे घट गए हैं.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 70.72 रुपये, 72.97 रुपये, 76.41 रुपये और 73.47 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. डीजल के दाम भी चारों महानगरों में घटकर क्रमश: 64.65 रुपये, 66.57, 67.79 रुपये और 68.39 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
#FuelPriceCheck | जानिए शनिवार के #Petrol और #Diesel के रेट। pic.twitter.com/OUljEB2EwI
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 8, 2019
पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती शुक्रवार को भी हुई थी. दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल का भाव 71 रुपये प्रति लीटर से नीचे आ गया था. वहीं, डीजल दिल्ली में इस साल जनवरी के बाद 65 रुपये प्रति लीटर से नीचे के भाव में बिकने लगा था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल के दाम में दिल्ली और मुंबई में 13 पैसे, कोलकाता में 12 पैसे जबकि चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी. वहीं, डीजल के भाव दिल्ली और कोलकाता में 32 पैसे जबकि मुंबई 33 पैसे और चेन्नई में 34 पैसे लीटर घट गए थे.
01:00 PM IST